Coronavirus India latest Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. एक अन्य खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति भवन में भी कोरोना का मामला सामने आया है. एक सफाई कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर करीब 100 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसमें कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हैं. यह मामला 4 दिन पहले का बताया जा रहा है. उस सफाई कर्मचारी के अलावा फिलहाल सभी रिपोर्ट नेगेटिव है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi :
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोनावायरस का टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए उनका सैंपल लिया गया है और टेस्ट का नतीजा 24 घंटे में आएगा. इमरान खान ने 15 अप्रैल को इधी फ़ाउंडेशन के फ़ैसल इधी से मुलाकात की थी और इमदाद का चेक लिया था. फैसल इधी कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. अब ऐहतियातन इमरान खान के लिए टेस्ट और कॉरेनटाइन लाज़िमी है.
ईरान में मंगलवार को कोरोना वायरस से 88 और लोगों की मौत हो गई. ईरान ने कहा कि महामारी फैलने के कारण वह एक हजार से अधिक विदेशी कैदियों को रिहा कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपौर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 88 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5297 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को ट्विटर सेवा लॉन्च किया जिसके जरिए लोगों को रियल टाइम में मदद पहुंचायी जा सकेगी. इस सेवा के जरिये सरकार बड़े स्तर पर लोगों से जुड़कर मदद पहुचा सकेगी. डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि @CovidIndiaSeva पर ट्वीट करके अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं.
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 112 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2178 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस बीमारी से 13 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 90 लोगों की इस वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.
Correction: 112 new Coronavirus positive cases & 13 deaths reported in Gujarat today; total number of positive cases is 2178, death toll 90* : Gujarat Health Department https://t.co/jKbN1I7ACK pic.twitter.com/PZZWIYXcC9
- ANI (@ANI) April 21, 2020
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 75 नए मामले सामने आए हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक कुल 47 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 180 मरीज ठीक हुए जिससे यहां ठीक होने वालों की संख्या 611 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से तीन और मौतें हुईं, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई: मुख्य सचिव राजीव सिन्हा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कल 1397 सैंपल में से 78 पॉजिटिव आये. जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है, 80% ऐसे हैं जिनको उम्र 50 से ज़्यादा है. मरने वालों में 83 फ़ीसदी ऐसे थे जिनको कोई दूसरी बीमारी थी. किसी को सांस की बीमारी थी या किसी को कैंसर था. इसलिए मैं बार-बार बोलता हूं कि बुजुर्ग अपना ख्याल रखें. जिन लोगों को कोई और बीमारी है वह लोग भी अपना खास ख्याल रखें.'
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यों में केंद्रीय दल भेजे जाने के पैमाने पर उठाए सवाल, अमित शाह से लॉकडाउन के उल्लंघन पर गुजरात में दल भेजने को कहा.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) की एक महिला साफ़ाई कर्मचारी को कोरोना हो गया है. दो दिन पहले तक महिला गांधीनगर में ड्यूटी कर रही थीं. भजनपुरा के गामड़ी गांव की रहने वाली महिला के पूरे परिवार को प्रशासन ने क्वारेंटीन किया है. सरकार बाकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है.
भारत में अब तक कोविड-19 के लिए 4,49,810 नमूनों की जांच की गयी, सोमवार को 35,852 नमूनों की जांच की गयी : आईसीएमआर
चीन से निकलकर पूरी दुनिया में महामारी बन चुके कोरोनावायरस अब तक 1,70,000 लोगों की मौत का कारण बन चुका है. इसमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं.
राजस्थान में 83 नये मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मंगलवार दोपहर तक बढ़कर 1659 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे तक 83 नये मामले आए जिनमें जयपुर से 63, भीलवाड़ा से चार, जोधपुर से पांच, टोंक, कोटा, जैसलमेर और दौसा से दो-दो मामले भी शामिल हैं.
स्पेन में कोरोना वायरस से रोजाना होने वाली मौत की संख्या में मंगलवार को मामूली बढ़त सामने आई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 430 मरीजों की मौत हो गई. अब तक स्पेन में इस महामारी से 21,282 लोगों की मौत हो चुकी है.