विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus India latest Updates: केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस  के मामलों की संख्या 23 हजार से पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इससे पहले सरकार की ओर से का गया था कि इस बीमारी का संक्रमण अभी उतनी बुरी स्थिति में नहीं पहुंचा है जैसा कि बाकी देशों में हुआ है. सरकार की ओर से कहा गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. 

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दुकानों को 50 फीसदी कार्यबल के साथ खोले जाने की अनुमति दी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकान एवं प्रतिष्ठान अध‍िनियम के तहत पंजिकृत दुकानों को 50 फीसदी कार्यबल के साथ खोले जाने की अनुमति दी. साथ ही कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का पालन करना होगा.

गुजरात में कोरोनावायरस के संक्रमण के 191 नये मामले आए सामने, 15 की मौत
गुजरात में पिछली शाम से कोरोना वायरस के संक्रमण के 191 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,815 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि इस अवधि में 15 लोग कोविड-19 से जूझने के क्रम में जीवन की लड़ाई हार गये.
महाराष्ट्र सरकार ने मई और जून महीने के लिए 8 रुपये प्रति किलो की दर से 3 किलोग्राम गेहूं और 12 रुपये प्रति किलो की दर से 2 किलो चावल 3 करोड़ भगवा राशन कार्ड धारकों (गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों) को देना शुरू किया.

अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर, मृतकों की संख्या 50,000 के पार
पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस की वजह से दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण मृतकों की संख्या 50,000 से अधिक हो गयी.

गाजियाबाद के डीएम का आदेश, जिले में फल सब्जी की दुकान केवल दोपहर 2:00 बजे तक ही खोली जाएंगी
गाजियाबाद के डीएम का आदेश, जिले में फल सब्जी की दुकान केवल दोपहर 2:00 बजे तक ही खोली जाएंगी, इसके बाद फल सब्जी की बिक्री नहीं होगी. जबकि ग्रोसरी और किराना की दुकानें शाम 4:00 बजे तक ही खोले जा सकेंगी, उसके बाद नहीं.
दिल्ली में सीआरपीएफ के नौ कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई : अधिकारी
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की कुल संख्या 92 बरकरार
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की कुल संख्या 92 बरकरार, चार हफ्तों तक वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में कोई मामला सामने नहीं आया इसलिए इस इलाके को हॉटस्पॉट लिस्ट से हटाया गया जबकि गली नंबर 18, विजय पार्क, मौजपुर सील होने वाला नया इलाका बना.
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत, 72 नए मामलों के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 1,755 तक पहुंची.
मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले आए सामने
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी मुंबई के धारावी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 220 हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां एक शख्स की जान इस वायरस के संक्रमण से हुई जिससे यहां मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है.
दिल्ली में पहले दिन हुए सभी 159 पत्रकारों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई
दिल्ली के पत्रकारों का कोरोना टेस्ट मामला : पहले दिन हुए सभी 159 टेस्ट की रिपोर्ट आई, पहले दिन हुए सभी पत्रकारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई, दिल्ली सरकार ने करवा रही है पत्रकारों का कोरोना टेस्ट.
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23452 हुई
शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23452 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus: गृह मंत्रालय ने जायजा लेने के लिए तीन राज्यों में चार नयी अंतर-मंत्रालयी टीमें भेजीं
गृह मंत्रालय ने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए तीन राज्यों में चार नयी अंतर-मंत्रालयी टीमें भेजीं : अधिकारीकोलकाता का दौरा कर रही केंद्रीय टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्थापित 'कोविड-19 मृत्यु परीक्षण समिति' के साथ बैठक की मांग की : अधिकारी.
दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएगी UP सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का फैसला किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की, किसी भी बाह्य चुनौती से निपटने के लिए सजग रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सुनिश्चित कीजिए कि भारत के शत्रुओं को मौजूदा स्थिति का फायदा उठाने का कोई अवसर न मिले.
एम्स के गैस्ट्रो विभाग के 40 चिकित्साकर्मी खुद पृथक-वास में गए
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जठरांत्र (गैस्ट्रो) विभाग के डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब 40 चिकित्साकर्मियों को, उनके साथ काम कर रहे 30 वर्षीय एक पुरुष नर्स के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद, पृथक-वास में जाने की सलाह दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
योगी सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की दरें तय की

निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच को लेकर उत्‍तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. इनमें कहा गया है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति प्राप्त निजी लैब पहली जांच के लिए अधिकतम 1,500 रुपये ले सकती हैं.  आईसीएमआर ने पहली जांच के लिए अधिकतम 1,500 रूपये और दूसरी जांच के लिए अधिकतम 3,000 रूपये की दर तय की है. लेकिन यह जांच केवल वे निजी प्रयोगशालाएं ही कर सकेंगी जिनका आईसीएमआर ने कोविड-19 के परीक्षण के लिए अनुमोदन किया है. 
सीएम केजरीवाल और LNJP के डॉयरेक्टर की अपील- देशभक्ति दिखाएं! प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आएं

एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन ढूंढने में लगी है वहीं भारत में प्लाज्मा थेरेपी से इसके इलाज को लेकर उम्मीद जग रही है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एसके सरीन ने इसको लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके लोगों से अपील की है कि वह प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं.
 दिल्‍ली में कोरोना वायरस के मामले 2300 के पार, गुरुवार को आए 128 नए केस

देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो यह अभी तक कोरोना के 2376 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से गुरुवार के 128 केस शामिल हैं. दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बताया कि 84 लोग गुरुवार को रिकवर हुए, इस तरह कुल मिलाकर 808 लोग इस वायरस के प्रभाव से उबरकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं.
कोरोना के मुद्दे पर केंद्र सरकार की बैठक,राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ होगी बैठक. 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दोपहर 12 बजे हर्षवर्धन जुड़ेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से. राज्यों से कोरोना की स्थिति और तैयारियों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- धैर्य, अनुशासन, आपसी सहयोग और सजगता से कोरोना वायरस महामारी को हराया जा सकता है

पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के सभी सदस्य प्रेरणा के स्रोत हैं क्योंकि उन्होंने संक्रमण को रोकने में "बहादुर योद्धाओं" की भांति पूरे समर्पण से अपनी भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा कि इस लड़ाई में सामूहिक एकता भारत की शक्ति है. उन्होंने कहा, "धैर्य, अनुशासन, आपसी सहयोग और देश के सभी नागरिकों की सजगता से हम निश्चित तौर पर कोरोना वायरस महामारी को हराने में सफल होंगे."
नीतीश कुमार ने पटना हाई कोर्ट को सत्रह लाख फंसे प्रवासी बिहारियों को वापस लाने में असमर्थता जतायी

इन दिनो सोशल मीडिया हो या अख़बार बाहर के राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारियों के घर लौटने की अपील से भरी होती है. लेकिन बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने पटना हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र दायर कर साफ़ साफ़ शब्दों में कह दिया है कि जब तक लॉकडाउन है तब तक इन्हें लाना संभव नहीं. और प्रवासी बिहारियो को ना लाने में अपनी मजबूरी का कारण राज्य सरकार ने लॉकडाउन का क़ानून और इसका सख़्ती से पालन करना बताया है.
Coronavirus की जांच के लिए IIT दिल्ली ने बनाई किट, आईसीएमआर ने दी हरी झंडी

Coronavirus: आईआईटी दिल्ली ने RT-PCR किट बनाई है. इसके जरिए कोरोना वायरस की जांच होगा. इसको ICMR से हरी झंडी मिल गई है. यह किट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी. IIT दिल्ली की दो कम्पनियों से इसके लिए बातचीत चल रही है. इसके बाजार में आने के बाद सस्ते और सही तरीके से कोरोना की जांच हो सकेगी.
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा- बिहार में PMGKAY के तहत और 7.4 लाख लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान्न आवंटित किया गया है

पासवान ने एक ट्वीट में कहा, बिहार में एनएफएसए के तहत अब तक केवल 8.57 करोड़ लाभार्थियों को लाया गया है. वहां करीब 8.71 करोड़ लोग इसके पात्रत हैं.मंत्री ने कहा कि उन्होंने 17 अप्रैल को राज्य सरकार को 14 लाख के इस अंतर के बारे में सूचित किया था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- राज्य में कोरोना संक्रमण के 47 मरीजों में से 24 ठीक हो चुके है

मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ''अभी तक 47 पॉजिटिव केस राज्य में आए हैं जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं.''राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये कोरोना योद्धा के साथ ही प्रदेशवासियों को भी धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द हम कोरोना मुक्त राज्य में शामिल हो जाएंगे.
बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.यह मामला एक वीडियो के वायरल होने से प्रकाश में आया
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 हजार के करीब, पिछले 24 घंटे में 3,176 लोगों की हुई मौत

भारत सहित दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से   3,176 लोगों की मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: