Coronavirus India latest Updates: केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 23 हजार से पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इससे पहले सरकार की ओर से का गया था कि इस बीमारी का संक्रमण अभी उतनी बुरी स्थिति में नहीं पहुंचा है जैसा कि बाकी देशों में हुआ है. सरकार की ओर से कहा गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत पंजिकृत दुकानों को 50 फीसदी कार्यबल के साथ खोले जाने की अनुमति दी. साथ ही कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का पालन करना होगा.
MHA orders to exempt all shops under Shops&Establishment Act of States/UTs, including shops in residential complexes and market complexes, except shops in multi-brand & single-brand malls, outside limits of Municipal Corporations from revised consolidated lockdown restrictions. pic.twitter.com/sDHUAszJTZ
- ANI (@ANI) April 24, 2020
गुजरात में पिछली शाम से कोरोना वायरस के संक्रमण के 191 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,815 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि इस अवधि में 15 लोग कोविड-19 से जूझने के क्रम में जीवन की लड़ाई हार गये.
Maharashtra Government has started distributing 3 kg of wheat at Rs. 8/kg & 2 kg rice Rs. 12/kg to 3 crore saffron ration card holders (people above poverty level) for May and June. About 4.5 lakh metric tonnes will be distributed: Maharashtra Chief Minister's Office. #COVID19 pic.twitter.com/nlu7T3vPWh
- ANI (@ANI) April 24, 2020
पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस की वजह से दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण मृतकों की संख्या 50,000 से अधिक हो गयी.
गाजियाबाद के डीएम का आदेश, जिले में फल सब्जी की दुकान केवल दोपहर 2:00 बजे तक ही खोली जाएंगी, इसके बाद फल सब्जी की बिक्री नहीं होगी. जबकि ग्रोसरी और किराना की दुकानें शाम 4:00 बजे तक ही खोले जा सकेंगी, उसके बाद नहीं.
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की कुल संख्या 92 बरकरार, चार हफ्तों तक वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में कोई मामला सामने नहीं आया इसलिए इस इलाके को हॉटस्पॉट लिस्ट से हटाया गया जबकि गली नंबर 18, विजय पार्क, मौजपुर सील होने वाला नया इलाका बना.
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत, 72 नए मामलों के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 1,755 तक पहुंची.
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी मुंबई के धारावी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 220 हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां एक शख्स की जान इस वायरस के संक्रमण से हुई जिससे यहां मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है.
दिल्ली के पत्रकारों का कोरोना टेस्ट मामला : पहले दिन हुए सभी 159 टेस्ट की रिपोर्ट आई, पहले दिन हुए सभी पत्रकारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई, दिल्ली सरकार ने करवा रही है पत्रकारों का कोरोना टेस्ट.
शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23452 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
गृह मंत्रालय ने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए तीन राज्यों में चार नयी अंतर-मंत्रालयी टीमें भेजीं : अधिकारीकोलकाता का दौरा कर रही केंद्रीय टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्थापित 'कोविड-19 मृत्यु परीक्षण समिति' के साथ बैठक की मांग की : अधिकारी.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का फैसला किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की, किसी भी बाह्य चुनौती से निपटने के लिए सजग रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सुनिश्चित कीजिए कि भारत के शत्रुओं को मौजूदा स्थिति का फायदा उठाने का कोई अवसर न मिले.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जठरांत्र (गैस्ट्रो) विभाग के डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब 40 चिकित्साकर्मियों को, उनके साथ काम कर रहे 30 वर्षीय एक पुरुष नर्स के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद, पृथक-वास में जाने की सलाह दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.