विज्ञापन
This Article is From May 21, 2020

Coronavirus: चेन्नई एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को नहीं मिलेगी ट्रॉली, किए जाएंगे ये बदलाव

एयरपोर्ट पर टिकटों की जांच के दौरान CISF कर्मी ग्लास से जुड़ी स्टिक के सहारे यात्रियों की जांच करेंगे. एयरपोर्ट पर यात्रियों के पास कोई ट्रॉली नहीं होगी.

Coronavirus: चेन्नई एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को नहीं मिलेगी ट्रॉली, किए जाएंगे ये बदलाव
तमिलनाडु में कोरोना के करीब 13 हजार मामले सामने आ चुके हैं. (फाइल फोटो)
चेन्नई:

देश के जो राज्य सबसे ज्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रभावित हुए हैं, उनमें से एक तमिलनाडु (Tamil Nadu Coronavirus Report) भी है. वहां करीब 13 हजार लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. तमिलनाडु सरकार अब चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्रियों को 'टच फ्री' अनुभव देने की तैयारी कर रही है. एयरपोर्ट पर टिकटों की जांच के दौरान CISF कर्मी ग्लास से जुड़ी स्टिक के सहारे यात्रियों की जांच करेंगे. एयरपोर्ट पर यात्रियों के पास कोई ट्रॉली नहीं होगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी इस बात को लेकर तैयारी कर रहा है कि एयरपोर्ट पर किसी भी यात्री का फिजिकल टच न हो. मसलन, वह ट्रॉली या एयरपोर्ट से जुड़े किसी भी सामान को हाथ लगाने से बचा रहे. एक अधिकारी ने NDTV से कहा कि एयरपोर्ट पर ट्रॉली नहीं मिलेंगी. एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर तैनात CISF जवान व अधिकारी टिकट की जांच के दौरान यात्रियों के संपर्क में न आए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके, इसके लिए वह जांच के लिए छड़ी से जुड़े एक ग्लास का इस्तेमाल करेंगे.

ई-टिकट और क्यूआर कोड को स्कैन करने से जुड़ा एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है. यात्री ई-टिकट और क्यूआर कोड को एक कैमरे के सामने रखेंगे और अंदर बैठे अधिकारी उसे देख पाएंगे. प्रवेश द्वार के साथ-साथ कई जगहों पर यात्रियों की थर्मल चेकिंग की जाएगी, जिससे उनके शरीर का तापमान मापा जा सके. यात्रियों के सभी बैगों को सैनिटाइज किया जाएगा. एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर उन्हें अपने हाथ भी सैनिटाइज करने होंगे. CISF जवानों के लिए पीपीई किट्स व ग्लास शील्ड उपलब्ध होगी.

एयरपोर्ट पर यात्रियों के कम से कम ठहराव को लेकर उन्हें वेब चेक-इन के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कई जगहों पर जमीन पर भी निशान बनाए गए हैं. एयरपोर्ट पर बैठकर खाना निषेध होगा. खाने का सामान सिर्फ पैक करवा सकते हैं. एयरपोर्ट स्थित रेस्टोरेंट्स में खाने का ऑर्डर आपको टेबल पर ही करना होगा.

तमिलनाडु के अन्य जिलों से आने वाले लोगों में अगर संक्रमण के लक्षण मिलते हैं, तो उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इन लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कोरोना प्रभावित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा.

VIDEO: NGO की मदद से 250 महिलाएं सिल रही हैं PPE किट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com