Coronavirus Cases in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. Covid-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक को चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट सुधरकर 28.71 प्रतिशत हुआ. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक लागू रहेगा.
तेलंगाना ने बढ़ाया लॉकडाउन
कोरोना संकट के बीच तेलंगाना (Telangana) में लॉकडाउन (Lockdown) को 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने इसकी घोषणा की. लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ वहां कई नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. 7 घंटे की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए.
महाराष्ट्र में कोरोना के 15,000 से ज्यादा केस
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 15525 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए और इस दौरान 34 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई देश का एकमात्र ऐसा शहर है जहां करीब 10 हजार कोरोना संक्रमण के मामले हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 635 नए मामले सामने आए और इस दौरान 26 लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में मरीजों की संख्या 5,000 से ऊपर
दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार कर चुका है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोनावायरस के 5104 मामले हैं और अब तक 64 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है.
उत्तर प्रदेश में 56 लोगों की अब तक गई जान
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 118 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2,880 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, 987 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए हैं जबकि कोरोना वायरस से 56 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी 1836 मरीजों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन में बताया गया कि सबसे ज्यादा 16 मौतें आगरा में हुईं. मेरठ और मुरादाबाद में सात-सात, फिरोजाबाद में तीन, कानपुर में पांच, मथुरा में चार और गाजियाबाद में दो लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं