
दिल्ली के भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल अमित राणा की मौत मंगलवार को कोरोनावायरस की वजह से हुई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को संदेश दिया है. उन्होंने कहा, ''अमित की असमय मौत से पूरी दिल्ली पुलिस शोकाकुल है. मेरी उनकी परिवार से बात हुई है, उनको मैंने हर संभव मदद के लिए कहा है.''
कमिश्नर ने कहा, ''हमने दिल्ली सरकार से उन्हें एक करोड़ के मुआवज़े के लिए भी कहा है. कोरोना की इस जंग में जिस तरह से हमारे पुलिसकर्मी, देशप्रेम और बहादुरी से जुड़े हैं वो सराहनीय है. कोरोना के इस दौर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित है जिनमें 20 लोग ठीक हो चुके हैं.''
उन्होंने दिल्ली पुलिस के जवानों से कहा, ''आपका काम बहुत ही सराहनीय है ,आप इसी सूझबूझ से अपना काम करते रहें. जब भी आपको तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो आप अपने यूनिट इंस्पेक्टर या थाने के एसएचओ को बताएं. वे तुरंत किसी एक हॉस्पिटल में जहां सुविधा है वहां आपको ले जाएंगे और आपको एडमिट कराकर आपका टेस्ट कराएंगे. मैं अस्पतालों में तैनात सभी चौकी इंचार्जों से भी कहा है कि वो आपको अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधा दिलवाएं और कोई प्रोब्लम है तो अधिकारियों बताएं. हम सब आपके साथ हैं.''
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ''अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे. वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए. उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं. उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं