
Coronavirus: केरल (Kerala) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8,253 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,73,148 हो गई. वहीं, 25 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,306 पर पहुंच गई. उधर उत्तराखंड (Uttrakhand) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 359 नए मामले सामने आने के बाद पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 60,155 हो गया. चंडीगढ़ (Chandigarh) में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर शनिवार को 216 हो गई, जबकि संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए.
केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोना के नए मामलों में से 7,084 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से इससे पीड़ित हुए हैं और 163 मरीज यात्रा करके राज्य लौटे हैं जबकि 939 मरीज कैसे संक्रमित हुए, इसका पता अभी नही चल पाया है. संक्रमित लोगों में 67 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 97,147 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,87,261 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. शैलजा ने बताया कि एर्नाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,170, त्रिशूर में 1,086 और तिरुवनंतपुरम में 909 नए मामले सामने आए. वर्तमान में 2,83,517 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इनमें से 23,455 लोग अस्पतालों में हैं.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 359 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 359 नए मामले सामने आने के बाद पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 60,155 हो गया जबकि इस महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 90 ताजा मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 63, नैनीताल में 48, चमोली में 31, पौडी गढ़वाल में 24, उत्तरकाशी में 20, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा में 18-18, पिथरागढ़ और रुद्रप्रयाग में 13-13, बागेश्वर में 12, टिहरी में सात नए और चंपावत में दो मामले सामने आए.
उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती पांच और मरीजों की मौत हो गई. महामारी से अब तक प्रदेश में 984 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 54,169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,542 है. कोविड-19 के 460 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
चंडीगढ़ में कोविड-19 के 57 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर शनिवार को 216 हो गई, जबकि संक्रमण के 57 नए मामले भी सामने आए. नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 13,977 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शहर में फिलहाल 674 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के मुताबिक 78 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. शहर में अब तक कुल 13,087 मरीज ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अब तक कुल 1,00,797 नमूनों की जांच की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं