Coronavirus: छत्तीसगढ़ में शनिवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,21,688 हो गई. पड़ोसी राज्य झारखंड में इन 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,332 हो गई वहीं संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई. इससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 945 हो गई.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शनिवार को संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 273, दुर्ग से 128, राजनांदगांव से 171, बालोद से 141, बेमेतरा से 59, कबीरधाम से 43, धमतरी से 46, बलौदाबाजार से 124, महासमुंद से 67, गरियाबंद से 49, बिलासपुर से 116, रायगढ़ से 224, कोरबा से 238, जांजगीर,चांपा से 229, मुंगेली से 31, गौरेला,पेंड्रा,मरवाही से 19, सरगुजा से 55, कोरिया से 49, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से 25, जशपुर से 41, बस्तर से 23, कोंडागांव से 20, दंतेवाड़ा से 47, सुकमा से छह, कांकेर से 22, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से 11, तथा अन्य राज्य से छह मरीज शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,21,688 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 1,98,316 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 20,659 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 2713 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 44,570 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 642 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड में शनिवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,332 हो गई वहीं संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 945 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात में जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. झारखंड में अबतक 1,03,957 लोग ठीक हो गए हैं वहीं 2430 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 945 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं