राजस्थान में कोरोना वायरस से 15 और उत्तराखंड में 14 मौतें, आंध्र प्रदेश में 28 ने दम तोड़ा

Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1694 तक पहुंच गया, उत्तराखंड में कुल पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 56,070 हो गया

राजस्थान में कोरोना वायरस से 15 और उत्तराखंड में 14 मौतें, आंध्र प्रदेश में 28 ने दम तोड़ा

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronavirus: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1694 तक पहुंच गया. जबकि 2021 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,65,240 हो गई है. उधर उत्तराखंड (Uttarakhand) में बुधवार को 429 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 56,070 हो गया. इसके अलावा 14 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गई. जबकि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बुधवार को कोरोना वायरस के 3892 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 28 संक्रमितों ने दम तोड़ा.

जयपुर में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं. जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1694 हो गयी. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 342, जोधपुर में 160, बीकानेर में 126, अजमेर में 122, कोटा में 109, भरतपुर में 86 व पाली में 73 मौत हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,41,835 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है.

इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,65,240 हो गयी जिनमें से 21,711 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 387, बीकानेर में 293, जोधपुर में 271, अलवर में 126, अजमेर में 109, कोटा में 90, नागौर में 86, चूरू में 82, उदयपुर में 72, भरतपुर में 60 नये संक्रमित शामिल हैं.

उत्तराखंड में मिले 429 नए कोविड-19 मरीज
उत्तराखंड में बुधवार को 429 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढकर 56,070 हो गया. इसके अलावा 14 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित सर्वाधिक 157 ताजा मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 55 और नैनीताल में 42 मरीज सामने आए. बुधवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है. महामारी से अब तक प्रदेश में 796 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 48,798 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 61,45 है. प्रदेश में कोविड-19 के 331 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 3892 नए मामले, 28 की मौत
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 3892 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 28 संक्रमितों ने दम तोड़ा. सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 7,67,465 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 6319 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार सुबह नौ बजे खत्म हुए बीते 24 घंटे में 5,050 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की घोषणा हुई. इसी के साथ संक्रमण से उबरने वाले लोगों की तादाद 7,19,447 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 41,669 हो गई है. प्रदेश में 67.72 लाख नमूनों की जांच की गई है और संक्रमित होने की दर 11.33 प्रतिशत है.