
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट 85.63 % हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1041 मामले सामने आए हैं. कुल मामले 1,27,364 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई है. कुल मौतों का आंकड़ा 3745 हो गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1415 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,09,065 लोग ठीक हो गए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस 14,554 हैं. होम आइसोलेशन में 8000 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में RTPCR टेस्ट- 5761 हुए हैं.
राजधानी में पिछले 24 घंटे में एंटीजन टेस्ट 12,465 हुए. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में टेस्ट 18,226 हुए. दिल्ली में अब तक कुल 8,89,597 टेस्ट हुए हैं. कोरोना डेथ रेट 2.94% है. दिल्ली में कंटेंमेंट जोनों की संख्या 704 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं