विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2020

भारत में भी बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, RMLअस्पताल में 5 संदिग्धों को करवाया गया भर्ती

चीन के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में 5 और संदिग्ध मरीजों को एडमिट करवाया गया है.

भारत में भी बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, RMLअस्पताल में 5 संदिग्धों को करवाया गया भर्ती
भारत में भी बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा
नई दिल्ली:

चीन के बाद कोरोना वायरस का खतरा भारत में भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में 5 और संदिग्ध मरीजों को एडमिट करवाया गया है. मरीजों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया गया है. जांच के लिए उनके सैंपल को NIV पुणे भेजा गया है. उधर चीन में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एअर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान भारतीय नागरिकों को चीन से बाहर निकलाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होगा. विमानन कंपनी एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ बी 747 विमान दिल्ली से अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होने के लिए तैयार है. यह मुंबई से शुक्रवार सुबह ही दिल्ली आया है.''

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हुई, 1,700 नए मामले आए सामने

गौरतलब है कि केरल में नोवेल कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि केरल से नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. यह मरीज़ चीन की वूहान यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया, केरल में नोवेल कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव मामला -वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र में सामने आया है. मरीज़ की हालत स्थिर है और उसकी स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

 केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार देर रात उच्च स्तरीय बैठक की थी. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मरीज को अलग वार्ड में रखा गया है. बैठक के बाद शैलजा ने पत्रकारों से कहा था कि संक्रमण की आशंका वाले पीड़ितों की पहचान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. 

VIDEO: शाहीन बाग में रास्ता खोलने को लेकर दो खेमें में बंटे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com