विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

दिल्‍ली में कोरोना वायरस के केसों में उछाल, 11 दिन बाद दर्ज हुए 3000 से ज्‍यादा मामले..

दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,14,224 केस सामने आ चुके और अब तक 5854 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्‍ली में कोरोना वायरस के केसों में उछाल, 11 दिन बाद दर्ज हुए 3000 से ज्‍यादा मामले..
दिल्‍ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3036 मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Corona Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों (Covid-19  Cases In Delhi) में फिर उछाल आया है. दिल्ली में 11 दिन बाद आए कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 3036 केस सामने आए, बीते 24 घंटे में शहर में 45 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है. कुल मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,14,224 केस सामने आ चुके और अब तक 5854 लोगों की मौत हो चुकी है. 

उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में PM मोदी ने महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर जताई चिंता

कोरोना के मामले में कुछ राहत की खबर भी है. पिछले 24 घण्टे में 2036 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,86,880 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घण्टे में हुए 54,957 टेस्ट (RT-PCR- 11,023 एंटीजन- 43,934) हुए, संक्रमण दर 5.52 फीसदी(पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है. देश की राजधानी में रिकवरी रेट 91.29 फीसदी है जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 6.83 फीसदी हैं. दिल्‍ली में एक समय कोरोना के सक्रिय (Active) मरीजों की संख्या 21,490 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 12,176 मरीज है. कंटेंमेंट जोन की संख्या 2747 है और दिल्ली में अब तक कुल 37,14,323 कोरोना टेस्‍ट हो चुके हैं.

कोरोना से आगे की लड़ाई में सरकार का तीन बातों पर जोर, पॉजिटिविटी रेट घटने की बताई वजह

इस बीच, देश में 55,342 नए मामले सामने आने से कोरोना केसों की संख्‍या 71.75 लाख के पार पहुंच गई है जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 55,342 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 71,75,880 हो गई है. 18 अगस्त के बाद पहली बार 55 हज़ार के करीब मामले सामने आए हैं. बताते चलें कि 18 अगस्त को 55,079 नए मामले सामने आए थे.

कोरोना का अलग-अलग शरीर पर अलग-अलग असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: