विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2021

दिल्‍ली में 24 घंटों में आए कोरोना के सिर्फ 157 केस, रिकवरी रेट 98.03% तक पहुंचा

दिल्‍ली में कोरोना से अब तक 6,21,783 लोग ठीक हो चुके हैं और कोरोना रिकवरी रेट और बेहतर होते हुए 98.03% तक पहुंच गया है. यह अब तक की सर्वाधिक है.

दिल्‍ली में 24 घंटों में आए कोरोना के सिर्फ 157 केस, रिकवरी रेट 98.03% तक पहुंचा
दिल्‍ली में कोरोना रिकवरी रेट बेहतर होते हुए 98.03% तक पहुंच गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi corona case Updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में केवल 157 नए मामले (New corona cases in Delhi) सामने आए. इन्‍हें मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या अब 6,34,229 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घण्टे में 218 मरीज ठीक हुए. दिल्‍ली में कोरोना से अब तक 6,21,783  लोग ठीक हो चुके हैं और कोरोना रिकवरी रेट और बेहतर होते हुए 98.03% तक पहुंच गया है. यह अब तक की सर्वाधिक है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ अब महज 0.25% रह गए हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर अब महज 0.24 फीसदी रह गई है.

दिल्ली में 50% से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना के शिकार, सीरो सर्वे से मिल रहे ऐसे संकेत

देश की राजधानी में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या केवल 1626  है, इसमें से 703 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते सात मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,820 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 64,973 टेस्ट हुए है, इस तरह दिल्‍ली में अब तक 1,04,65,191
 टेस्‍ट (RTPCR टेस्ट 36,236 एंटीजन 28,737) हो चुके हैं.

केंद्र ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो केरल और महाराष्‍ट्र इस मामले में अभी भी सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. स्‍वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कोरोना के मामलों को लेकर भारत के टॉप 20 जिलों में केरल के 11 जिले हैं, इनमें एर्नाकुलम, त्रिवेंद्रम, कोट्टायम, एलेप्पी, पथनमथिट्टा समेत अन्य शामिल हैं. महाराष्‍ट्र में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 44, 789 है जबकि केरल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 70, 859 है. 

क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: