दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के केवल 295 केस, रिकवरी रेट 97.85 फीसदी तक पहुंचा

Delhi Corona Updateदिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में हुए 66,921 टेस्ट हुए, इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 97,33,648(RTPCR टेस्ट 38,990 एंटीजन 27,931) पहुंच गया है.

दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के केवल 295 केस, रिकवरी रेट 97.85 फीसदी तक पहुंचा

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली:

Corona Cases in Delhi: भारत और देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. ऐसे समय जब पश्चिमी देशों में कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है, देश में इसके मामलों में कमी आना अच्‍छी खबर है. दिल्‍ली में तो कोरोना संक्रमण दर ग‍िरकर  0.44 फीसदी हो गई है जो कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे कम स्‍तर है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में केवल 295 नए कोरोना केस (New corona cases) सामने आए. दिल्‍ली में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) पहली बार 97.85 तक पहुंच गई है.

देशभर में COVID-19 टीकाकरण शनिवार से, जानें किसे लग सकती है वैक्सीन, किसे नहीं?

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोराना के 427 मरीज ठीक हुए, इस तरह अब तक छह लाख 18 लाख 357 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. राजधानी दिल्‍ली में अब तक कोरोना के 6,31,884 केस सामने आए हैं जिसमें से छह लाख 18 लाख 357 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोनासंक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है, इस तरह अब तक दिल्‍ली में कोराना से 10, 732 लोगों की जान जा चुके हैं. कोरोना के एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्‍या 2,795 है. कोरोना के इन एक्टिव मामलों में से 1275 लोग होम आइसोलेशन में हैं. दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में हुए 66,921 टेस्ट हुए, इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 97,33,648(RTPCR टेस्ट 38,990 एंटीजन 27,931) पहुंच गया है. यहां कोरोना डेथ रेट 1.7% है.

कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत ने उठाए निर्णायक कदम', IMF चीफ ने की सराहना

देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 15,590 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 15,975 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 191 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,01,62,738 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,51,918 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,13,027 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है.

16 जनवरी से वैक्सीनेशन, PM मोदी करेंगे शुरुआत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com