विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2021

महाराष्ट्र : पिछले 24 घंटे में कोरोना ने अब तक सबसे ज्यादा 895 लोगों की ली जान, 66,358 नए मामले आए सामने

मुंबई में 4,014 कोरोना वायरस के नए मामले आज दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही मुंबई में 59 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई.

महाराष्ट्र : पिछले 24 घंटे में कोरोना ने अब तक सबसे ज्यादा 895 लोगों की ली जान, 66,358 नए मामले आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

महाराष्ट्र में आज पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की कोविड-19  की वजह से मौत हो गई. यह एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पूरे देश में महाराष्ट्र से ही सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 66,358 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें, इससे एक दिन पहले कोरोना मामले कम होकर 48,700 पहुंच गए थे. महाराष्ट्र में अभी 6,72,434  सक्रिय मामले हैं. राज्य में अब तक 2,62,54,737 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 44,10,085 पॉजिटिव निकले हैं. आज 67,752 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 36,69,548 लोगों की मौत हो गई है. 

राज्य की राजधानी मुंबई में 4,014 कोरोना वायरस के नए मामले आज दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही मुंबई में 59 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई. यहां पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 30,428 लोगों की जांच की गई थी. सोमवार को मुंबई में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 3,876 लोग पॉजिटिव निकले हैं. 

दिल्ली में कोविड सेंटर के बाहर मां की ऑटो में मौत हो गई, बेटा मदद के लिए गुहार लगाता रहा

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को पांच लाख से अधिक लोगों को कोविड​​-19 रोधी टीका दिया गया जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने कल 5,34,372 लोगों का टीकाकरण किया.' उन्होंने कहा कि सोमवार को 4,678 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 12,179 को दूसरी खुराक मिली. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 24,987 और 16,530 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई.

हरियाणा: मौतों के आंकड़ों में हेरफेर के आरोप पर CM खट्टर ने कहा- 'मरने वाले वापस नहीं आ सकते'

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 3,05,186 लोगों को पहली खुराक और 1,70,812 को उनकी दूसरी खुराक मिली. टोपे ने कहा कि अकेले मुंबई में 69,922 लोगों को टीका लगाया गया. अब तक, 23,48,240 लोगों को देश की वित्तीय राजधानी में टीका लगाया जा चुका है. (इनपुट भाषा के साथ)

भारत में लगातार सामने आ रहे हैं 3 लाख से ज्यादा मामले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com