विज्ञापन
This Article is From May 22, 2021

दिल्ली-मुंबई में केस घटे, देश में कोरोना के 47% मामले दक्षिण भारत के 5 राज्यों में मिले

दक्षिण भारत के शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 9591 मिले. जबकि चेन्नई में 5913 कोरोना के मरीज 21 मई को मिले थे. दिल्ली में जबकि यह आंकड़ा 3009 रह गया है.

दिल्ली-मुंबई में केस घटे, देश में कोरोना के 47% मामले दक्षिण भारत के 5 राज्यों में मिले
Delhi-Mumbai Corona Cases : उत्तर भारत के महानगरों में तेजी से घटे कोरोना के मामले
नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) के शुरुआती दौर में चिंता बढ़ाने वाले महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना केस (Delhi Mumbai Corona Cases) लगातार कम हो रहे हैं. वहीं कोरोना का केंद्र अब दक्षिण भारत की ओर झुकता दिखाई दे रहा है. दरअसल, देश में कोरोना के कुल मामलों के 47 फीसदी दक्षिण भारत (Chennai Bangalore Corona Cases) के 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं. यहीं नहीं, देश में कोरोना के तीन सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य भी दक्षिण भारत के ही हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल अभी भी सबसे ज्यादा चिंता का विषय बने हुए हैं. 

कोरोना के 21 मई 2021 के आंकड़ों की बात करें तो भारत में 259251 नए मामले सामने आए थे. इनमें से 122476 नए मरीज दक्षिण भारत के 5 राज्यों से थे. ये राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं. इनमें 21 मई को सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु में मिले, जबकि कर्नाटक दूसरे और केरल तीसरे स्थान पर था. ध्यान देने वाली बात है कि केरल और तमिलनाडु ऐसे राज्य भी हैं, जहां हाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की सीमाएं भी आपस में मिलती हैं, ऐसे में एक से दूसरे राज्य में आवाजाही से भी कोरोना के प्रसार की संभावना भी प्रबल रही है.

दिल्ली-मुंबई की हालत सुधरी, बेंगलुरु में खराब
दक्षिण भारत के शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 9591 मिले. जबकि चेन्नई में 5913 कोरोना के मरीज 21 मई को मिले थे. दिल्ली में जबकि यह आंकड़ा 3009 रह गया है. मुंबई में सबसे कम 1416 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. बेंगलुरु में 326 और दिल्ली में 252 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. 

जानिए कहां कितने मामले...
तमिलनाडु-36184
कर्नाटक-32218
केरल-29,673
आंध्र प्रदेश-20937
तेलंगाना-3464
कुल- 122476
देश के कुल केस-259251
(21 मई 2021 के) 

मुंबई में सबसे कम केस...
बेंगलुरु-9591-326
चेन्नई-5913-109
दिल्ली-3009-252
मुंबई-1416-54

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com