विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2015

यूपी में फुटपाथ पर बैठे बुजुर्ग टाइपिस्ट की 'रोजी' पर लात मारने वाला दरोगा सस्पेंड

यूपी में फुटपाथ पर बैठे बुजुर्ग टाइपिस्ट की 'रोजी' पर लात मारने वाला दरोगा सस्पेंड
बुजुर्ग टाइपिस्ट को नया टाइपराइटर देते लखनऊ के डीएम और एसपी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीपीओ के सामने फुटपाथ पर टाइपिंग का काम करने वाले बुर्जुग के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दारोगा को राज्य सरकार ने संस्पेड कर दिया है। दरअसल दारोगा के इस अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिस पर सीएम अखिलेश यादव की नजर पड़ी और उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्देश दिया। वहीं सरकार की तरफ से उस बुजुर्ग को नया टाइपराइटर भी दिया है।

खबरों के मुताबिक, लखनऊ के गोमतीनगर में रहने वाले कृष्ण कुमार बीते 35 साल से जीपीओ के सामने फुटपाथ पर ही टाइपिंग का काम कर रोजी-रोटी चलाते रहे हैं, लेकिन आज सुबह सचिवालय चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने उनके टाइपराइटर को ठोकरे मार-मार कर तोड़ डाला।

कृष्ण कुमार के अलावा दो और टाइपिस्ट वहीं फुटपाथ पर टाइपिंग करते हैं। शनिवार सुबह वह काम शुरू करने ही वाले थे कि तभी सचिवालय चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार बाइक से एक सिपाही के साथ वहां पहुंचे और उनके टाइपराइटर पर लात मारनी शुरू कर दी। कृष्ण कुमार ने अपनी रोजी-रोटी का हवाला दिया, लेकिन दरोगा नहीं पसीजा और वह तब तक टाइपराइटर पर लात मारता रहा, जब तक वह टूट नहीं गया। उसके बाद वह दोबारा नजर न आने की हिदायत देकर वहां से चला गया।

कृष्ण कुमार ने टूटा फूटा टाइपराइटर जैसे-तैसे संभाला और उसे जोड़ने की कोशिश की। वह बोले कि 35 सालों से यहीं बैठकर चार पैसे कमा रहा हूं, लेकिन अब समझ नहीं आ रहा क्या करूं। कृष्ण कुमार के परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी ही हैं।

हालांकि यह खबर ट्विटर और फेसबुक पर खासा वायरल हो गई और कई लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।

इस खबर के बाद सरकार की तरफ से उन्हें नया टाइपराइट दिया गया। वहीं सीएम अखिलेश यादव की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि लखनऊ के डीएम और एसपी ने कृष्ण कुमार से मुलाकात कर पुलिसवाले के बर्बर रवैये के लिए माफी भी मांगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com