विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

जल्द ही अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों की जानकारी ले सकेंगे उपभोक्ता

जानकारी के अनुसार वह ऐसा करके दूसरे लोगों को सिम कार्ड जारी कर रहे हैं या  किसी अनजान का सत्यापन करा रहे हैं. प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके खुदरा विक्रेता या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें.

जल्द ही अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों की जानकारी ले सकेंगे उपभोक्ता
आधार कार्ड की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सभी दूरसंचार कंपनियों से अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है जिसके तहत वह जान सकें कि उनके आधार से कौन कौन से मोबाइल नंबर जुड़े हैं. प्राधिकरण का मानना है कि इस पहल से सिम के अनाधिकृत इस्तेमाल की संभावनाएं दूर की जा सकेंगी. बीते कुछ दिनों से प्राधिकरण के समक्ष इस तरह की कई घटनाएं आई हैं जिनमें कुछ खुदरा विक्रेता, आपरेटर और दूरसंचार कंपनियों के एजेंट नए सिम जारी करने,नंबरों का पुनर्सत्यापन करने के लिए वह दूसरों के आधार नंबर का दुरुपयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पैन आधार से जुड़ पाया है या नहीं, कोई संशय हो तो इन दो आसान तरीकों से चेक कर लें

जानकारी के अनुसार वह ऐसा करके दूसरे लोगों को सिम कार्ड जारी कर रहे हैं या  किसी अनजान का सत्यापन करा रहे हैं. प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह करते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके खुदरा विक्रेता या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें. साथ ही अपने विशेष आदेश में प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे यह नई सुविधा 15 मार्च तक शुरू कर दें.

यह भी पढ़ें: TSPSC TRT admit card जारी, ऐसे करें आप डाउनलोड

इस सुविधा के तहत उपयोक्ता एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से सम्बद्ध है या नहीं. इसके साथ ही वह यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं. प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण ने बताया कि सभी दूरसंचार कंपनियों से 15 मार्च तक अपने ग्राहकों को यह सेवा देने को कहा गया है.

VIDEO: खराब हो सकता है आपका आधार कार्ड.


उल्लेखनीय है कि देश में 1.2 अरब से अधिक लोगों का आधार के लिए नामांकन हो चुका है जो कि12 अंकों की विशिष्ट संख्या है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com