विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2018

'गलत बिजनेस' में फंसे अभिनेता गोविंदा, रवि किशन और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, लगा जुर्माना

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अभिनेता गोविंदा, रवि किशन एक क्लब के गलत व्यापार में फंस गए हैं. उन पर उपभोक्ता विवाद निपटारा फोरम ने जुर्माना लगाया है.

'गलत बिजनेस' में फंसे अभिनेता गोविंदा, रवि किशन और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, लगा जुर्माना
अभिनेता गोविंदा की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: दो प्रमुख अभिनेता और एक पूर्व क्रिकेटर अनुचित तरीके से व्यापार के मामले मे फंस गए हैं. उन पर उपभोक्ता विवाद निपटारा फोरम ने जुर्माना लगाया है. इस केस में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अभिनेता गोविंदा, रवि किशन फंसे हैं. मामला एक क्लब को प्रचार प्रसार के लिए अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की इजाजत देने से जुड़ा है. दरअसल, फोरम की ओर से 20 अक्टूबर को पारित आदेश में कपिल देव , गोविंदा और रवि किशन को 18 शिकायतकर्ताओं को 15-15000 हजार रूपए देने को कहा गया.    इसमें कहा गया कि फोरम ने तीनों को अनुचित तरीके से व्यापार करने का जिम्मेदार ठहराया. क्योंकि सनस्टार क्लब के प्रमोटरों ने एक स्कीम में निवेश करने के लिए उनके वीडियो और फोटो का इस्तेमाल किया. इस स्कीम में लोगों को देश भर के चुनिंदा होटल में हर महीने तीन दिन तक मुफ्त में ठहराने की बात कही गई थी. ( इनपुट-भाषा)

वीडियो-स्पॉट लाइट : गोविंदा और वरुण शर्मा की नयी कॉमिक जोड़ी 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com