दिल्ली पुलिस की PCR में तैनात एक कांस्टेबल 26 साल के परीक्षित ने बुराड़ी के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनके पिता जो खुद दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटे ने आत्महत्या कर ली है. और घर का दरवाजा अंदर से बंद है. वो खिड़की से देख पा रहे हैं कि उनका बेटा एक चुनरी के जरिये एक हुक से लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.
पुलिस के मुताबिक परीक्षित 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे और उनकी पत्नी भी मीनाक्षी ढाका भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं. दोनों मध्य दिल्ली में पीसीआर में तैनात हैं. दोनों बुराड़ी में किराए के मकान में रहते थे और परीक्षित मूलरूप से बागपत के रहने वाले थे. पुलिस खुदकुशी की वजह पता लगा रही है.
VIDEO:हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल हत्या केस में चार्जशीट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं