नई दिल्ली:
केंद्रीय तेल मंत्रालय का कहना है कि भारत में पेट्रोल पंपों पर लम्बी-लम्बी कतारों से बचने के लिए प्री-बुकिंग करा लेने की स्थिति में ग्राहकों को पेट्रोलियम उत्पादों की होम डिलीवरी किए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.
मंत्रालय ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि भारत में लगभग 35 करोड़ लोग रोज़ाना पेट्रोल पंपों पर आते हैं, और इन पंपों पर सालाना 25 अरब रुपये का लेनदेन होता है.
तेल का इस्तेमाल करने के मामले में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े देश भारत के पांच शहरों में 1 मई से अब रोज़ाना पेट्रोल और डीज़ल के मूल्य तय किए जाएंगे, और बाद में इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा.
(इनपुट रॉयटर से)
मंत्रालय ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि भारत में लगभग 35 करोड़ लोग रोज़ाना पेट्रोल पंपों पर आते हैं, और इन पंपों पर सालाना 25 अरब रुपये का लेनदेन होता है.
तेल का इस्तेमाल करने के मामले में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े देश भारत के पांच शहरों में 1 मई से अब रोज़ाना पेट्रोल और डीज़ल के मूल्य तय किए जाएंगे, और बाद में इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा.
(इनपुट रॉयटर से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं