विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

फिलहाल जर्मन को तीसरी भाषा, संस्कृत को अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाया जाए : सुप्रीम कोर्ट

फिलहाल जर्मन को तीसरी भाषा, संस्कृत को अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाया जाए : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली:

सु्प्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा के छात्रों को संस्कृत तीसरी भाषा के रूप में न पढ़ाया जाए, बल्कि इसे अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाया जाए और जर्मन को तीसरी भाषा बरकरार रहने दिया जाए।

न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, अतिरिक्त भाषा के रूप में संस्कृत की परीक्षा लें और जर्मन को तीसरी भाषा के रूप में बरकरार रहने दें।

अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह सरकार से निर्देश मिलने के बाद न्यायालय को जवाब देंगे। न्यायालय ने 22 अभिभावकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह कहा।

अभिभावकों ने अकादमिक सत्र के बीच में ही जर्मन के स्थान पर संस्कृत को तीसरी भाषा बनाए जाने के सरकार के निर्णय को चुनौती दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संस्कृत, जर्मन भाषा विवाद, केंद्रीय विद्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सुप्रीम कोर्ट, Sanskrit In Schools, German Language Row, Sanskrit Vs German, Central School, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com