मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार प्रचार में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सागर में एक रैली के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लिए हम (केंद्र की कांग्रेस-नीत सरकार) पैसा भेजते हैं, लेकिन बीजेपी नेता आपको पैसा नहीं देते, बल्कि अपने घर बना लेते हैं।
राहुल ने कहा कि मैं गांव में रुका तो मुझे हजारों मच्छरों ने काटा और वहां का पानी पीने से मेरा पेट खराब हो गया, लेकिन मुझे ऐसा होना अच्छा लगा क्योंकि मैं समझता हूं कि नेताओं को लोगों की दिक्कतों का अहसास होना चाहिए।
उन्होंने बीजेपी पर और भी प्रहार किए, और कहा कि मध्य प्रदेश के युवा और महिलाएं खुश नहीं हैं। यहां सिर्फ बीजेपी के नेता खुश हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का विकास नहीं हुआ, और 'इंडिया शाइनिंग' के नारे के शोर के नीचे आम आदमी की चीखें दब गई हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस की ही राजनीति आम आदमी के लिए है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को भोजन का अधिकार दिया है, ताकि वे नारा लगा सकें - "पूरी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को लाएंगे..."
भूमि अधिग्रहण कानून का ज़िक्र राहुल गांधी ने गुरुवार को भी किया, और कहा कि हमने लोगों को यह कानून दिया, जिससे उन्हें अब चार गुना ज़्यादा मुआवजा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की तुलना में तीन गुना ज्यादा सड़कें हमारी सरकार ने बनवाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं