विज्ञापन

सोनिया ही रहेंगी या राहुल-प्रियंका संभालेंगे कांग्रेस की कमान, आज CWC बैठक में होगा फैसला - 10 बातें

CWC Meet: कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रही चर्चा के बीच पार्टी की कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी. बैठक की शुरुआत 11 बजे होगी.

?????? ?? ?????? ?? ?????-???????? ????????? ???????? ?? ????, ?? CWC ???? ??? ???? ????? - 10 ?????
Congress Working Committee Meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज
नई दिल्ली:

CWC Meet: कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रही चर्चा के बीच पार्टी की कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी. बैठक की शुरुआत 11 बजे होगी. बैठक से पहले सोनिया गांधी ने कहा कि वो कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में वो पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगी. इसके बाद से पार्टी को लेकर सवाल पैदा हो गए हैं, कि क्या राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष बनने के लिए तैयार होंगे या प्रियंका गांधी के साथ मिलकर कांग्रेस को दोबारा पटरी पर लाने की राह में कोशिश करेंगे या फिर गांधी परिवार के अतिरिक्त किसी नेता को पार्टी की जिम्मेदारी दी जाएगी. सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं से नया अध्यक्ष ढूंढने को कहा है. पार्टी के 20 से ज्यादा नेताओं ने चिट्ठी ल‍िखकर पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है.

  1. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले रविवार को सोनिया गांधी ने साफ कर दिया कि वह पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगी. सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं से नया अध्यक्ष ढूंढने को कहा है. पार्टी के 20 से ज्यादा नेताओं ने चिट्ठी ल‍िखकर पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. 
  2. चिट्ठी लिखने वालों में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, विवेक तनखा, पृथ्वीराज च्वहाण, वीरप्पा मोइली, शशि थरूर, भूपेंद्र हुड्डा, राज बब्बर, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक समेत कई पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं.
  3. CWC की बैठक उस वक्त हो रही है जब अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी एक साल की अवधि पूरा कर चुकी हैं, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उन्हें अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 
  4. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कांग्रेस के कई नेता खुलकर यह मांग कर चुके हैं कि एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए. 
  5. हाल ही में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस के 100 फीसदी कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल गांधी फिर से पार्टी का नेतृत्व करें. 
  6. कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रही बहस के बीच पार्टी की युवा इकाई ने रविवार को अपने पदाधिकारियों के साथ डिजिटल संवाद के बाद प्रस्ताव पारित किया कि अगर पार्टी अध्यक्ष को लेकर किसी तरह का बदलाव हो रहा हो तो राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस की कमान सौंपी जाए. 
  7. उधर एक खेमा सोनिया गांधी के अध्यक्ष बने रहने की मांग कर रहा है.  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि सोनिया गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य जारी रखना चाहिए. 
  8. कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व में परिवर्तन और संगठन के स्तर आमूल-चूल बदलाव की मांग किए जाने के बीच, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने रविवार को कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ देशवासियों के लिए ‘‘एकमात्र उम्मीद की किरण हैं.''
  9. कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में पूरी कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी और गांधी परिवार के नेतृत्व के पक्ष में है, उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संकट के समय में (सोनिया) गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली और पार्टी को बचाया। जो भी चर्चा होनी है वह पार्टी फोरम में हो, न कि मीडिया में.''
  10. कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व की दलीलें पेश करने वाले वर्ग का विरोध भी शुरू हो गया है और पार्टी के सांसद मणिकम टैगोर ने राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष के रूप में वापसी की मांग की है. टैगोर ने सीडब्ल्यूसी के 2019 के निर्णय का हवाला देते हुए कहा, ‘‘गांधी बलिदान के प्रतीक हैं. कांग्रेस सीडब्ल्यूसी का निर्णय बहुमत का फैसला था, जो एआईसीसी के 1100, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के 8800 सदस्यों, पांच करोड़ कार्यकर्ताओं और 12 करोड़ समर्थकों की इच्छा का परिचायक था और ये लोग राहुल गांधी को अपने नेता के रूप में चाहते हैं.''


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com