विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2014

थोड़े दिन रुक जाइये, कांग्रेस समर्थन देकर पछताएगी : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी से खास बातचीत में दावा किया है कि जल्द ही उनकी सरकार कांग्रेस के खिलाफ ऐसे खुलासे करने वाली है कि कांग्रेस भी पछताएगी कि उनकी पार्टी को समर्थन क्यों दिया।

एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त से बात करते हुए केजरीवाल दिल्ली पुलिस पर भी जमकर बरसे और राहुल गांधी के साथ खुद की तुलना पर बेहद दिलचस्प जवाब दिया। अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने किसी भी सरकार से ज्यादा काम किया है। 21 दिनों में 'आप' पार्टी की सरकार ने इतना काम किया है जितना आजादी से लेकर अब तक किसी और सरकार ने नहीं किया है।

केजरीवाल ने एक बार फिर अपने मंत्री सोमनाथ भारती का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई ऐसी गलती नहीं की है, जिसके लिए उन पर कोई कार्रवाई होनी चाहिए।

एनडीटीवी पर दिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान के बाद कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने कहा है कि उन्हें हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए और लोकतंत्र में इस तरह की भाषा की कोई जगह नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, सोमनाथ भारती, कांग्रेस पर केजरीवाल, Arvind Kejriwal, New Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com