विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2013

अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है कांग्रेस : नरेंद्र मोदी

अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है कांग्रेस : नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद: कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी चुनावों में केंद्र से सत्तारूढ़ कांग्रेस को उखाड़ फेंकें।

गांधीनगर में प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की एक बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ने आरोप लगाया कि नौ साल के यूपीए शासनकाल में सिर्फ हताशा और निराशा ही भारत की जनता के हाथ लगी है।

अपने संबोधन में मोदी ने कहा, ‘आत्मविश्वास और भरोसा बहाल करने के लिए हमें अपने देश को ‘कांग्रेस-मुक्त’ बनाना होगा और हमें आज से इस दिशा में उत्साह से काम करना शुरू होगा।’ मोदी ने सवाल किया, ‘जो खुद ही कई समस्याओं से जूझ रही है और जो अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है, वह कांग्रेस पार्टी किस तरह हमारे देश को नेतृत्व प्रदान कर सकेगी?’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, यूपीए सरकार, बीजेपी, भाजपा, Narendra Modi, Congress, UPA Government, BJP