विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं : नितिन गडकरी

कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं : नितिन गडकरी
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि संसद में गतिरोध को लेकर कांग्रेस का जो रवैया है, उससे लगता है कि पार्टी लोकतंत्र में अपना विश्वास खो चुकी है।

राज्यसभा में ललित मोदी मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि केवल कांग्रेस ही चाहती है कि सदन की कार्यवाही न चले। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ही सदन की कार्यवाही में बाधा पैदा कर रही है। अन्य दल तो चर्चा चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस नहीं।"

गडकरी ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी अफसोस जताया जिसमें उन्होंने सुषमा स्वराज को 'अपराधी' करार दिया था। गडकरी ने कहा कि जब तक किसी का दोष साबित न हो जाए, उसे अपराधी नहीं कहा जा सकता। इस मामले में ऐसा कुछ भी साबित नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली के मॉडल टाउन में युवक ने इस वजह से शख्स को डंडे से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं : नितिन गडकरी
सुप्रीम कोर्ट ने कैश फॉर स्कूल जॉब मामले में पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर ईडी से मांगा जवाब
Next Article
सुप्रीम कोर्ट ने कैश फॉर स्कूल जॉब मामले में पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर ईडी से मांगा जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com