कांग्रेस ने आंकडे़ सामने रख बीजेपी की सरकार बनाने में नैतिकता पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने मणिपुर, गोवा, बिहार, मेघालय में चुनाव के दौरान कई पार्टियों को मिली सीटों के आकड़े पेश किए हैं, जिनमें बीजेपी अल्पमत में है.

कांग्रेस ने आंकडे़ सामने रख बीजेपी की सरकार बनाने में नैतिकता पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में जारी सियासत के बीच सोमवार को कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार बनाने की नियत और नैतिकता पर सवाल उठाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दिखाया है कि बीते समय में कुछ राज्यों के चुनाव में अल्पमत में होते हुए भी कैसे बीजेपी की सरकार बन गई. इस दौरान उसने मणिपुर, गोवा, बिहार, मेघालय में कई पार्टियों को मिली सीटों के आकड़े पेश किए हैं. इन सभी में बीजेपी बहुमत में न होने के बावजूद गठबंधन कर या विधायकों को अपने पाले में कर सरकार बनाने में कामयाब रही. 

कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा- 

बीजेपी की नैतिकता के कुछ उदाहरण-

मणिपुर
INC 28,
BJP 21
-सरकार बनाई बीजेपी ने

गोवा.
INC 17
BJP 13
-सरकार बनाई बीजेपी ने

बिहार. 
RJD 80
JDU 71
BJP 53
-सरकार बनाई बीजेपी ने

मेघालय.
INC 21
NPP 19,
BJP 02
-सरकार बनाई बीजेपी ने

इसी के साथ अंत में कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा, 'सुना है महाराष्ट्र के बाद नैतिकता बहुत याद आ रही है.'


बता दें जब महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने में असमर्थ रही तो सोमवार को राज्यपाल के दावा पेश करने के आग्रह पर शिवसेना पहुंची लेकिन उसने 48 घंटे की मोहलत मांगी, जो उसे नहीं मिल सकी. अब इसके बाद राज्यपाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी NCP को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए न्योता भेजा है. इसके लिए उसे 24 घंटे का समय दिया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com