विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2011

चिदंबरम पर स्वामी के आरोपों को कांग्रेस ने किया खारिज

Mumbai: टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे पर गृहमंत्री पी. चिदंबरम के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि उनके खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों को हम किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करते। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, पार्टी को उनकी ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं है। डॉ. स्वामी ने यह मुद्दा उच्च न्यायालय में उठाया है और यह अदालत के विचाराधीन है। उन्होंने कहा, कार्यवाही पूरी होने का इंतजार किए बिना डॉ. स्वामी या किसी अन्य के लिए इस मुद्दे पर समय से पहले फैसला बता देना अत्यधिक आपत्तिजनक और अनुचित है। सिंघवी ने कहा कि विभिन्न संवैधानिक पदाधिकारियों के बीच दरार पैदा करने का शरारती प्रयास खेदजनक है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। उनकी प्रतिक्रिया स्वामी द्वारा उच्चतम न्यायालय को वित्त मंत्रालय का एक दस्तावेज सौंपे जाने के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि अगर तत्कालीन वित्त मंत्री चिदंबरम ने जोर दिया होता तो दूरसंचार मंत्रालय 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया को अपना लेता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, चिदंबरम, 2-जी घोटाला