विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2020

महाराष्ट्र : मंत्रालयों के बंटवारे के बाद नाराज़ नेताओं के रुख़ से 'महा विकास अघाड़ी' की मुश्किलें बढ़ीं

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को अभी हफ़्ता भी नहीं हुआ है,लेकिन नाराज़ नेताओं का रुख़, महा विकास अघाड़ी की मुसीबतें बढ़ा रहा है.

महाराष्ट्र : मंत्रालयों के बंटवारे के बाद नाराज़ नेताओं के रुख़ से 'महा विकास अघाड़ी' की मुश्किलें बढ़ीं
महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को अभी हफ़्ता भी नहीं हुआ है,लेकिन नाराज़ नेताओं का रुख़, महा विकास अघाड़ी की मुसीबतें बढ़ा रहा है. मंगलवार को NCP नेता प्रकाश सोलंकी की नाराज़गी सामने आई और कल शिवसेना से राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने पर इस्तीफ़े की पेशकश की हालांकि आज बाद में उन्हें शिवसेना के नेताओं ने मना लिया आज वह रविवार को उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात करेंगे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के 5 दिनों के भीतर ही पार्टी नेताओं की नाराज़गी खुलकर सामने आती नज़र आ रही है.  उधर में मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है. क़रीब एक महीने से ज़्यादा की जद्दोज़हद के बाद यह फैसला हो पाया है कि किसको कौन सा मंत्रालय दिया जाए.


महाराष्ट्र कैबिनेट का ब्यौरा

  • एनसीपी के अनिल देशमुख को गृहमंत्री
  • कांग्रेस के बालासाहेब थोरात- राजस्व
  • कांग्रेस के अशोक चव्हाण- पीडब्ल्यूडी
  • कांग्रेस के नितिन राउत- ऊर्जा मंत्रालय
  • कांग्रेस के विजय वड्डेटीवार- OBC, खार जमीनी, मदत और पुनर्वसन
  • कांग्रेस के केसी पाडवी- आदिवासी विकास
  • कांग्रेस के यशोमती ठाकुर- महिला व बाल कल्याण
  • कांग्रेस के अमित देशमुख- मेडिकल शिक्षण और सांस्कृतिक
  • कांग्रेस के सुनील केदार- दुग्ध विकास व पशुसंवर्धन
  • कांग्रेस के वर्षा गायकवाड- स्कूल शिक्षण मंत्रालय
  • कांग्रेस के असलम शेख़- वस्त्रोद्योग, मत्स्य व्यवसाय
  • शिवसेना के एकनाथ शिंदे- नगर विकास मंत्री
  • शिवसेना के सुभाष देसाई- उद्योग मंत्री
  • शिवसेना के उदय सामंत- उच्च तंत्र शिक्षण मंत्रालय
  • शिवसेना आदित्य ठाकरे- पर्यटन, पर्यावरण मंत्री
  • अनिल परब- परिवहन, संसदीय कामकाज
  • शंकरराव गडाख - जलसंसाधन मंत्रालय
  • संदिपान भुमरे - रोजगार गारँटी
  • गुलाबराव पाटील - पानी सप्लाई
  • दादा भुसे - कृषि मंत्री
  • संजय राठोड - वन मंत्री
  • अजित पवार - वित्त मंत्री
  • अनिल देशमुख - गृहमंत्री
  • जयंत पाटील - जलसंपदा मंत्री
  • छगन भुजबळ - अन्न  व नागरी पुरवठा मंत्री
  • नवाब मलिक - अल्पसंख्यक मंत्री
  • दिलीप वळसे पाटील- राज्य उत्पादन शुल्क, कामगार मंत्री
  • बाळासाहेब पाटील - सहकारिता मंत्री
  • राजेश टोपे- स्वास्थ्य मंत्री
  • जितेंद्र आव्हाड - गृहनिर्माण
  • धनंजय मुंडे - सामाजिक न्याय 
  • राजेंद्र शिंगणे - अन्न व औषध प्रशासन
  • हसन मुश्रीफ - ग्रामविकास मंत्री


किसे बनाया गया है राज्य मंत्री

  • शंभूराज देसाई - गृहराज्यमंत्री (ग्रामीण)
  • अब्दुल सत्तार - राजस्व, ग्रामविकास
  • बच्चू कडू - जलसंपदा,
  • सतेज पाटील - गृह राज्यमंत्री (शहर)
  • विश्वजित कदम - कृषि, सहकारिता राज्यमंत्री
  • राजेंद्र यड्रावकर- स्वास्थ्य सांस्कृतिक, अन्न औषध प्रशासन राज्यमंत्री
  • अदिती तटकरे - उद्योग, पर्यटन, क्रीडा राज्यमंत्री  
  • दत्ता भरणे - जलसँपदा, सामान्य प्रशासन 
  • संजय बनसोडे - पर्यावरण, पाणीपुरवठा, सार्वजनिक बांधकाम राज्यमंत्री
  • प्राजक्त तनपुरे - राज्यमंत्री नगरविकास, उर्जा, उच्च तंत्र शिक्षण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com