विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2018

कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, लंगर या प्रसाद सामग्री से GST हटाने की अपील की

उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘स्वर्ण मंदिर में लंगर पर जीएसटी लागू करना भारी और बोझ डालने वाला है.

कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, लंगर या प्रसाद सामग्री से GST हटाने की अपील की
गोल्डेन टेंपल में लंगर खाते श्रद्धालु
चंंडीगढ़: कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब में स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और राम तीर्थ मंदिर में लंगर या प्रसाद बनाने के लिए खरीदे जाने वाली सामग्री पर जीएसटी हटाने की मांग की है. पंजाब सरकार ने बुधवार को स्वर्ण मंदिर में लंगर के लिए खरीदे जाने वाली सामग्री पर लगने वाले जीएसटी पर अपना हिस्सा माफ करने का फैसला लिया था जिसके बाद बाजवा ने कल यह अपील की.

उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘स्वर्ण मंदिर में लंगर पर जीएसटी लागू करना भारी और बोझ डालने वाला है. स्वर्ण मंदिर के कपाट सभी धार्मिक समुदायों के लोगों के लिए खुले हैं तथा लाखों श्रद्धालुओं को रोज लंगर खिलाया जाता है.’ 

मन चंगा कर अपनी आत्मा की कठौती में संत रविदास की भक्ति में डूबे ‘रैदासी’

बाजवा ने कहा, ‘पंजाब के लोगों ने खेतीबाड़ी से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. स्वर्ण मंदिर में लंगर सामग्री पर जीएसटी लागू करना एक अनावश्यक भार है जिसे हटाना चाहिए.’ 

VIDEO: कैश क्रंच में लंगर का सहारा, नोटबंदी के बाद लंगर में बढ़ी भीड़

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नए आईफोन-16 के लिए लोगों का क्रेज, मुंबई एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़, VIDEO देखें
कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, लंगर या प्रसाद सामग्री से GST हटाने की अपील की
VIDEO: बारामूला में जान बचाकर भाग रहा था आतंकवादी, जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर किया ढेर
Next Article
VIDEO: बारामूला में जान बचाकर भाग रहा था आतंकवादी, जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर किया ढेर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com