शीला दीक्षित की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों में शामिल हो सकता है। उन्हें हिमाचल प्रदेश अथवा हरियाणा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
आगामी 28 जनवरी को राज्यसभा के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन है। कांग्रेस आलाकमान को सोमवार तक उम्मीदवारों के नाम पर फैसला करना है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संबंधित राज्यों के प्रभारी महासचिवों के साथ विचार-विमर्श किया। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र से मुरली देवड़ा और हुसैन दलवई को फिर से नामांकित किया जा सकता है। मोतीलाल वोरा को छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं