दिल्ली कांग्रेस का घोषणापत्र, झुग्गियों की जगह पक्के मकान, पटरी वालों को 1000 रुपये महीने में लाइसेंस

दिल्ली कांग्रेस का घोषणापत्र, झुग्गियों की जगह पक्के मकान, पटरी वालों को 1000 रुपये महीने में लाइसेंस

कांग्रेस के नेता अजय माकन...

नई दिल्ली:

दिल्ली में एमसीडी चुनावों के मद्दनेजर दिल्ली कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र को कुल 6 हिस्सों में बांटा गया है. इसमें पहले गंदगी और बीमारी विहीन दिल्ली, दूसरा आत्मनिर्भर दिल्ली, तीसरा प्राथमिक शिक्षा, चौथा दिल्ली के निर्माताओं का ध्यान रखती दिल्ली, पांचवां अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और छठा यूथ मैनिफेस्टो जारी किया जाएगा. इन्हें मंगलवार और बुधवार को जारी किया जाएगा. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों का लाइसेंस देंगे. जो हर महीने 15-20 हज़ार रुपये महीना रिश्वत देते हैं, हम 1 हज़ार रुपये महीने की लाइसेंस फीस लेंगे. घोषणापत्र में साफ-सफाई से लेकर अस्थायी सफाई कर्मियों को स्थायी करने का वादा भी है. इससे पहले रविवार को बीजेपी ने संकल्प पत्र की घोषणा की थी इसमें वादा किया गया है कि हर वार्ड में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना लागू की जाएगी. साथ ही दस रुपए में भोजन की थाली भी दी जाएगी. (MCD चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा- गरीबों को 10 रु. में देंगे भोजन, नहीं लगेगा नया कर)

  • एक नजर आज पेश किए गए घोषणापत्र के वादों पर
  • शहरी गरीबी उन्मूलन का विभाग बनाया जाएगा
  • 5 लाख रेहड़ी पटरीवालों को जगह चिन्हित करके लाइसेंस देंगे
  • मज़दूरों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा
  • घरेलू कामगारों के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे
  • निर्माण मज़दूरों के लिए शेड बनेंगे
  • ऑटो रिक्शा ड्राइवर को दुर्घटना बीमा
  • सफाई कर्मचारियों का वेतन बिना देरी और बकाया 6 महीने में पूरा कर देंगे
  • 2 साल में अस्थायी सफाई कर्मचारियो को पक्का किया जाएगा, बीमा भी कराया जाएगा
  • हर साल 2,000 करोड़ खर्च करेंगे
  • निगम की खाली जमीन पर स्कूल और अस्पताल बनेंगे
  • 5 साल में जहां झुग्गी वहीं मकान
  • पार्किंग माफिया आए निजात
  • विज्ञापन से राजस्व बढ़ाएंगे
  • म्यूनिसिपल बांड निकलेंगे
  • लाइसेंस फीस से राजस्व बढ़ाएंगे
  • इनसे 5200 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा
  • जीरो लैंडफिल साइट को अचीव करें
  • ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे
  • कोई एडिशनल टैक्स नहीं लगेगा
  • हाउस टैक्स कम कर सकते हैं ये हम कल बताएंगे
  • बीजेपी ने 44 वादों में से केवल 6 वादे पूरे किए
  • केंद्र से विवाद पैदा नहीं होने देंगे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com