पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमले के आऱोपों को लेकर कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग राय सामने आई है. एक ओर बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी समेत प्रदेश कांग्रेस इकाई के अन्य नेता कह रहे हैं कि ममता बनर्जी एक हादसे को राजनीतिक ड्रामा बना रही हैं.
वहीं पंजाब में कांग्रेस मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हमले की निंदा की है.कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) ने इस मुद्दे पर खामोशी बनाए रखी है. जबकि विपक्षी के अन्य तमाम नेताओं की ओर से ममता बनर्जी को समर्थन मिल रहा है. ममता बनर्जी यूपीए की अहम नेताओं में से एक हैं.
66 साल की ममता बनर्जी को बुधवार नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी एड़ीं में फ्रैक्चर है. कोलकाता के हॉस्पिटल में उनकी कई तरह की जांच हो रही हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि 4-5 लोगों ने पीछे से उन्हें धक्का दिया और कार का दरवाजा बंद कर दिया.
इसे साजिश बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह हादसा ऐसा वक्त हुआ जब कोई पुलिसकर्मी उनके आस-पास नहीं था. तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आय़ोग ने राज्य पुलिस का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है और वह केंद्र सरकार और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. बीजेपी ने भी इसे हमदर्दी बटोरने का ड्रामा बताते हुए ममता के आरोपों का मजाक उड़ाया है.
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजद नेता तेजस्वी यादव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी हमले की निंदा की है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि राजनीति और सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. इस घटना के पीछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उन्हें दंड अवश्य मिलना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं