विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2017

रामनाथ कोविंद अगर खुद उत्सुकता दिखाएं और फोन करें तो कांग्रेस विधायक मिलने को तैयार : टीएस सिंहदेव

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है.  

रामनाथ कोविंद अगर खुद उत्सुकता दिखाएं और फोन करें तो कांग्रेस विधायक मिलने को तैयार :  टीएस सिंहदेव
( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने राजग से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद से मिलने की बात पर कहा कि कांग्रेस के विधायक रामनाथ कोविंद से मुलाकात तभी कर सकते हैं जब कोविंद खुद से मिलने की उत्सुकता दिखाएं और फोन पर बात करें. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है.  आपको बता दें कि राजग से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ नौ जुलाई को सुबह नौ बजे रायपुर आ रहे हैं. स्वागत के बाद सीधे मुख्यमंत्री निवास जाएंगे.  मुख्यमंत्री निवास में भाजपा के विधायक, सांसदों के साथ रामनाथ कोविंद रूबरू होंगे. भोजन के पश्चात रामनाथ कोविंद पहुना आएंगे. वहीं जेटली स्थानीय होटल में जीएसटी से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोनों दोपहर के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

12 जुलाई को मीरा कुमार पहुंचेंगी रायपुर
संप्रग समर्थित एवं विपक्ष से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मीरा कुमार 12 जुलाई को रायपुर आएंगी. वह राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक करेंगी. इस दौरान मीरा कुमार मीडिया के साथ भी चर्चा करेंगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने बताया, 'राष्ट्रपति प्रत्याशी मीरा कुमार 12 जुलाई को दोपहर एक बजे रायपुर पहुंचेंगी. यहां कांग्रेस भवन में वह विधायकों के साथ बैठक करेंगी. चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस बैठक में कांग्रेस से निलंबित विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया है. कांग्रेस ने बसपा के विधायक सहित निर्दलीय विधायक को आमंत्रित किया है.' 

( इनपुट आईएनएस से भी )

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com