विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2013

महाराष्ट्र : कांग्रेस की महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता को जड़ा तमाचा

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में मंगलवार को कांग्रेस की एक महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के एक नेता को तमाचा जड़ दिया, जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान वहां राज्य सरकार के एक मंत्री और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।

यह मामला जलगांव महापालिका के चुनावों से जुड़ा है। थप्पड़ मारने वाली महिला नेता कस्तूरी बाई ने बताया कि पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम पटेल ने उनसे टिकट दिलाने के बदले 2500 रुपये मांगे थे।

यही नहीं पार्टी जिलाध्यक्ष ने उनसे वादा भी किया था कि उन्हें वार्ड नंबर 4 से उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन ऐन मौके पर उन्हें वार्ड नंबर पांच से चुनाव लड़ने को कह दिया गया, जिससे वह नाराज थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जलगांव, महिला नेता ने जड़ा तमाचा, कांग्रेसी नेता को पड़ा तमाचा, Jalgaon, Congress Leader Slapped By Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com