कांग्रेस नेता संजय निरुपम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली.:
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को मंगलवार को 'फर्जी' करार दिया. उन्होंने साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इससे राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप भी लगाया.
संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा, "हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है, लेकिन भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए फर्जी (सर्जिकल स्ट्राइक) नहीं." महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता की टिप्पणी भारतीय सेना द्वारा 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और इसमें आतंकवादियों के सात ठिकाने ध्वस्त करने के बाद आई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा, "हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है, लेकिन भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए फर्जी (सर्जिकल स्ट्राइक) नहीं." महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता की टिप्पणी भारतीय सेना द्वारा 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और इसमें आतंकवादियों के सात ठिकाने ध्वस्त करने के बाद आई है.
भारतीय सेना ने 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया. उड़ी में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे.Every Indian wants #SurgicalStrikesAgainstPak but not a fake one to extract just political benefit by #BJP.
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 4, 2016
Politics over national interest pic.twitter.com/4KN6iDqDo5
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस नेता, सर्जिकल स्ट्राइक, संजय निरुपम, फर्जी, Congress Leader, Sanjay Nirupam, Surgical Strike, Fake