विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2020

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा- सरकार ने अर्थव्यवस्था को 'ठंडे बस्ते' में डाल दिया

प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मोदी सरकार के हालिया आर्थिक विकास अनुमानों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान अर्थव्यवस्था पर देना चाहिए था.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा- सरकार ने अर्थव्यवस्था को 'ठंडे बस्ते' में डाल दिया
प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला (फाईल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मोदी सरकार के हालिया आर्थिक विकास अनुमानों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान अर्थव्यवस्था पर देना चाहिए था, लेकिन अर्थव्यवस्था के सुधार के मामले को 'ठंडे बस्ते' में डाल दिया गया है. उन्होंने ट्विटर के साथ एक न्यूज रिपोर्ट को टैग करते हुए कहा, "अर्थव्यवस्था पर भाजपा सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए था लेकिन अब अर्थव्यवस्था सुधारने का मामला ठंडे बस्ते में बंद है. जीडीपी (GDP) वृद्धि के अनुमान बताते हैं हालात ठीक नहीं हैं. इसका सबसे ज्यादा असर व्यापार, गरीबों, दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों और रोजगार पर पड़ रहा है." उन्होंने कहा, "सरकार ने इसके मद्देनजर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. "प्रियंका गांधी का यह बयान सरकार द्वारा 2019-20 के दौरान वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि के पांच फीसदी रहने का अनुमान जाहिर करने के एक दिन बाद आया है. यह वृद्धि दर 2018-19 में 6.8 फीसदी रही है.

ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं की झड़प को लेकर प्रियंका गांधी का निशाना- गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है BJP सरकार

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी लगातार सरकार पर हमलावर रही है, कांग्रेस नेता ने अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प को लेकर बुधवार को आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है. उन्होंने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था, 'भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है. पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे. अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है.'

VIDEO: सरकारी कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल होने की मंजूरी नहीं दी जाएगी: ममता बनर्जी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: