कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न दिए जाने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न दिए जाने की मांग

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मोहाली हवाई अड्डे का नाम 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा' किया जाए
  • इन सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP ने सावरकर के लिए की थी भारत रत्न मांगा
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा' किया जाए. तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ जो प्रतिरोध किया, उससे देशभक्तों की पूरी एक पीढ़ी प्रेरित हुई और वहीं इन सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, '26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए. इनको आधिकारिक रूप से शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए. चंडीगढ़ (मोहाली) स्थित हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा किया जाए.'

Maharashtra Assembly Elections 2019: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का BJP पर निशाना- सावरकर नहीं, सीधे नाथूराम गोडसे को दें भारत रत्न

बता दें, कांग्रेस की ओर से ये मांग ऐसे समय में आ रही है जब महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी. हालांकि भाजपा की इस मांग पर काफी हंगामा हुआ था और वह विधानसभा चुनावों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं कर पाई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: सावरकर ने दी थी 'टू नेशन' की थ्योरी: मणिशंकर अय्यर



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)