सांप्रदायिक हिंसा के बढ़ते मामलों के खिलाफ कांग्रेस ने लोकसभा में में प्रश्नकाल रोककर इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया, जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नामंजूर कर दिया।
इस मामले पर संसद में पहले भी काफी हंगामा हो चुका है और राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर खासे सक्रिय दिखे थे और इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर वह लोकसभा के वेल तक पहुंच गए थे। स्पीकर ने जब इस पर चर्चा के लिए मंजूरी नहीं दी थी, तो राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से देश में सांप्रदायिक हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इस पर चर्चा तक नहीं कराना चाहती।
राहुल गांधी ने स्पीकर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। सोनिया गांधी ने भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि मोदी सरकार के आने के बाद से इस तरह की हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं