
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत के बाद राजस्थान में कांग्रेस विधायकों को जयपुर के एक होटल में ठहराया गया है. आज होटल में राज्य सरकार में मंत्री बीडी काला, कांग्रेस विधायक राम नारायण मीणा, हकम अली और गोपाल मीणा एक्सरसाइज करते नजर आए. कल सीएम अशोक गहलोत पर हुई कांग्रेस विधानमंडल की बैठक के बाद इन सभी विधायकों को होटल पहुंचाया गया है. वहीं नाराज चल रहे सचिन पायलट ने आज होने वाली विधायकों की दूसरी बैठक में भी आने से इनकार कर दिया है. इससे पहले उनके समर्थकों की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है कि जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये 150-16 विधायक हैं जो सचिन पायलट के समर्थन में हैं. हालांकि इस वीडियो में सचिन पायलट कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है कि वह लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं.
#WATCH: Rajasthan Cabinet Minister BD Kalla&Congress MLAs Ramnarain Meena,Hakam Ali&Gopal Meena seen doing exercise at Fairmont Hotel in Jaipur. State Ministers&Congress MLAs who are lodged at hotel attended Congress Legislative Party meeting at CM Ashok Gehlot's residence y'day. pic.twitter.com/1NvYQEJ5mT
— ANI (@ANI) July 14, 2020
हालांकि सोमवार को अहम घटनाक्रमों के बीच राजस्थान में सीएम के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी ताकत दिखाई और अपने समर्थक विधायकों की मीडिया के सामने परेड दिखा दी. जिससे सचिन पायलट के इस दावे की हवा निकलती नजर आई कि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है. राजस्थान के संकट को दूर करने के लिए दिल्ली से जयपुर भेजे गए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के सामने सीएम अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया 'हमसे बात करें.' इसी बीच जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के पोस्टर फिर से लगा दिए जिन्हें सुबह शहर से उतार लिया गया था.
इसी बीच सचिन पायलट ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों से भी इनकार किया है. उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि गहलोत के पास अब लगभग 95 विधायक हैं, 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा यह बहुमत के आंकड़े से 6 सीटें कम है.
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं