यह ख़बर 08 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राज्यसभा के उपसभापति बने रहेंगे पीजे कुरियन

खास बातें

  • केरल के सूर्यानेल्ली रेप केस में आरोपों का सामना कर रहे राज्यसभा के उप−सभापति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीजे कुरियन को कांग्रेस की तरफ से क्लीनचिट मिल गई है।
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के इस्तीफे की मांग के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि कुरियन को न्यायपालिका ने क्लीन चिट दी थी और सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार कांड में नए रहस्योद्घाटन के मद्देनजर हम प्रक्रिया से परे नहीं जा सकते।

इसी के साथ शाम को यह भी साफ हो गया कि बजट सत्र में पीजे कुरियन राज्यसभा के उपसभापति बने रहेंगे।

पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक न्यायिक प्रक्रिया है जिसने जांचा, उन्हें क्लीनचिट दी गई और इस मौके पर अभी भी कानूनी प्रक्रिया जारी है। हम प्रक्रिया से नहीं हट सकते। अदालतें तय करे।’’

चौधरी ने यह भी कहा कि पार्टी ने कभी भी ऐसे व्यक्ति का बचाव नहीं किया है जो दोषी है। अदालत ने पहले यह पाया था कि जब यह कथित घटना हुई थी तो कुरियन इस मामले में शामिल नहीं थे।

यह पूछे जाने पर कि कुछ गवाहों के बदले बयानों के मद्देनजर कुरियन को नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, चौधरी ने कहा कि हमें अभी भी न्यायिक व्यवस्था में ही जाना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)