विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2013

राज्यसभा के उपसभापति बने रहेंगे पीजे कुरियन

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के इस्तीफे की मांग के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि कुरियन को न्यायपालिका ने क्लीन चिट दी थी और सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार कांड में नए रहस्योद्घाटन के मद्देनजर हम प्रक्रिया से परे नहीं जा सकते।

इसी के साथ शाम को यह भी साफ हो गया कि बजट सत्र में पीजे कुरियन राज्यसभा के उपसभापति बने रहेंगे।

पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक न्यायिक प्रक्रिया है जिसने जांचा, उन्हें क्लीनचिट दी गई और इस मौके पर अभी भी कानूनी प्रक्रिया जारी है। हम प्रक्रिया से नहीं हट सकते। अदालतें तय करे।’’

चौधरी ने यह भी कहा कि पार्टी ने कभी भी ऐसे व्यक्ति का बचाव नहीं किया है जो दोषी है। अदालत ने पहले यह पाया था कि जब यह कथित घटना हुई थी तो कुरियन इस मामले में शामिल नहीं थे।

यह पूछे जाने पर कि कुछ गवाहों के बदले बयानों के मद्देनजर कुरियन को नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, चौधरी ने कहा कि हमें अभी भी न्यायिक व्यवस्था में ही जाना होगा।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूर्यनेल्ली गैंगरेप, केरल, पीजे कुरियन, Suryanelli Rape Case, PJ Kurien