कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार : सोनिया गांधी

Coronavirus: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की विशेष बैठक ली

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

Coronavirus: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की  विशेष बैठक ली. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि ''देश व हम सबके लिए यह बहुत संकट का समय है और इन परिस्थितियों में ऐसी मीटिंग पहली बार हो रही है. देश कोरोना महामारी को रोकने के लिए लड़ रहा है. इस लड़ाई में हम पूरी तरह से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.''

उन्होंने कहा कि ''आप सब जानते ही हैं कि हर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारी, हमारे कार्यकर्ता कई हफ़्तों से देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते जो गरीब मज़दूर अपने-अपने गांव की ओर रवाना हुए, और उनकी परेशानियों को दूर करने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर किया है. आज भी देश भर में हर ज़िले के कांग्रेस के सिपाही इस काम में लगे हुए हैं. आप सबके समर्पण के लिए मैं अत्यंत आभारी हूं.'' 

उन्होंने कहा कि ''आप जानते ही होंगे कि मैंने और पूर्व अध्यक्ष राहुल जी ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठियां लिखकर कुछ सुझाव भी दिए. आशा है कि सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनाए. सबसे ज़्यादा पीड़ा और परेशानी गरीबों, किसानों और मज़दूरों को हो रही है. लॉकडाउन की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत ही ज़्यादा भार पड़ने वाला है. पहले से ही अर्थव्यवस्था संकट में थी, लगता है कि अब और मुश्किलें बढ़ेंगी. इन परिस्थितियों के लिए हमें तैयार होना पडे़गा. जनता के दुख में, जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करना होगा.''  

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ''मैं आपसे जानना चाहती हूं कि आपके प्रदेशों में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने का काम कैसा चल रहा है? क्या आप सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं? कांग्रेस पार्टी इस समय किस तरह से अपने संगठन द्वारा लड़ाई में और ज़्यादा योगदान दे सकती है? और अब तक आप सबने अपने-अपने प्रदेशों में क्या काम किया है?'' 

सोनिया गांधी ने कहा कि ''मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सब अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और सब कार्यकर्ताओं को सूचना दें कि कोरोना से बचने के लिए सारे नियमों का पूरी तरह से पालन करें.'' 

VIDEO: सरकारी खर्च में हो कटौती

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com