कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने बुधवार को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पर कथित सौदेबाजी की खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस ने यह प्रस्ताव रखा है कि केंद्र सरकार यदि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्खास्त कर दे, तो वह विधेयक को संसद में आसानी से पारित हो जाने देगी।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'नैतिकता और संवैधानिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सौदेबाजी का सवाल ही पैदा नहीं होता है।' भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का त्यागपत्र या बर्खास्तगी मांगना नैतिकता का मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि ललित मोदी जैसे कालाधन जमा करने वालों का बचाव न करने के वादे के प्रति मोदी सरकार को जवाबदेह होना चाहिए।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'नैतिकता और संवैधानिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सौदेबाजी का सवाल ही पैदा नहीं होता है।' भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का त्यागपत्र या बर्खास्तगी मांगना नैतिकता का मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि ललित मोदी जैसे कालाधन जमा करने वालों का बचाव न करने के वादे के प्रति मोदी सरकार को जवाबदेह होना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, जीएसटी बिल, जीएसटी पर सौदेबाजी, सुषमा-वसुंधरा, कांग्रेस का सौदा, बीजेपी से सौदा, बीजेपी, Congress, GST Bill, Sushma-vasundhra, Congress On GST Bill, BJP, GST Deal, Congress Deal, रणदीप सुरजेवाला