जनसंपर्क करती हुईं ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग का रुख कर मांग की उस स्टिंग वीडियो के सामने आने के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाए जिसमें पश्चिम बंगाल में तृणमूल के एक उम्मीदवार को ऐसे क्षेत्रों में कथित तौर पर सिंडीकेट माफिया के साथ मिलकर काम करने की बात स्वीकार करते देखा जा रहा है, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखकर कहा कि मीडिया ने कोलकाता में हाल ही में फ्लाईओवर गिरने के मामले में सिंडीकेट की ‘भूमिका’ उजागर की है।
मित्तल ने पत्र में उस स्टिंग ऑपरेशन की तरफ मुख्य चुनाव आयुक्त का ध्यान दिलाया जिसमें तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार को कथित तौर पर यह कहते देखा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा पैसा सिंडीकेटों से ही मिलता है। मित्तल ने मांग की कि तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखकर कहा कि मीडिया ने कोलकाता में हाल ही में फ्लाईओवर गिरने के मामले में सिंडीकेट की ‘भूमिका’ उजागर की है।
मित्तल ने पत्र में उस स्टिंग ऑपरेशन की तरफ मुख्य चुनाव आयुक्त का ध्यान दिलाया जिसमें तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार को कथित तौर पर यह कहते देखा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा पैसा सिंडीकेटों से ही मिलता है। मित्तल ने मांग की कि तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग, कांग्रेस, चुनाव आयोग, सिंडीकेट माफिया, West Bengal Assembly Elections, Trinmool Congress, Cogress, Election Commision, Syndicate Mafia, Demand