कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने शुरू होने की संभावना है, जिससे पहले सरकार के लिए समस्या बढ़ रही है। मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने सोमवार को संकेत दिया कि वह एनएसजी के मुद्दे पर नाकामी, आतंकवादी हमलों और सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, 'इस बार संसद का सत्र रोचक होगा।' कई मुद्दों पर खासकर एनएसजी के मुद्दे पर भारत की नाकामी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को समझ लेना चाहिए कि कूटनीति चमक-दमक वाला मामला नहीं है।
सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री टीवी पर दिखते रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'विदेश नीति परिपक्वता के साथ संचालित की जाती है। कूटनीति बहुत शांत और शालीन तरीके से की जाती है, लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई देता।' एनएसजी के विषय पर प्रधानमंत्री के बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह कहने का क्या मतलब था कि मैक्सिको और स्विट्जरलैंड भारत के पक्ष में थे।
उन्होंने कहा, 'हम मोदीजी से प्यार करते हैं, लेकिन ज्यादा प्यार भारत से करते हैं। इस तरह के चमक-दमक वाले दिखावे के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की छवि को कमजोर मत कीजिए।' सिब्बल ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि यूपीए सरकार के समय भारत ने अमेरिका के साथ 123 समझौते बिना दिखावे के किए थे।
उन्होंने कहा कि एनडीए की पहली सरकार में विदेश मंत्री रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी हैरानी जताई कि भारत एनएसजी में प्रवेश के लिए जोर क्यों दे रहा है, जब उसे 2008 में ही छूट मिल चुकी है। आतंकी हमलों का मुद्दा उठाते हुए सिब्बल ने कहा, 'मोदी सरकार की विदेश नीति का नतीजा गुरदासपुर, पठानकोट और पंपोर है। जमीनी हकीकत यही है।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, 'इस बार संसद का सत्र रोचक होगा।' कई मुद्दों पर खासकर एनएसजी के मुद्दे पर भारत की नाकामी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को समझ लेना चाहिए कि कूटनीति चमक-दमक वाला मामला नहीं है।
सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री टीवी पर दिखते रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'विदेश नीति परिपक्वता के साथ संचालित की जाती है। कूटनीति बहुत शांत और शालीन तरीके से की जाती है, लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई देता।' एनएसजी के विषय पर प्रधानमंत्री के बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह कहने का क्या मतलब था कि मैक्सिको और स्विट्जरलैंड भारत के पक्ष में थे।
उन्होंने कहा, 'हम मोदीजी से प्यार करते हैं, लेकिन ज्यादा प्यार भारत से करते हैं। इस तरह के चमक-दमक वाले दिखावे के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की छवि को कमजोर मत कीजिए।' सिब्बल ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि यूपीए सरकार के समय भारत ने अमेरिका के साथ 123 समझौते बिना दिखावे के किए थे।
उन्होंने कहा कि एनडीए की पहली सरकार में विदेश मंत्री रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी हैरानी जताई कि भारत एनएसजी में प्रवेश के लिए जोर क्यों दे रहा है, जब उसे 2008 में ही छूट मिल चुकी है। आतंकी हमलों का मुद्दा उठाते हुए सिब्बल ने कहा, 'मोदी सरकार की विदेश नीति का नतीजा गुरदासपुर, पठानकोट और पंपोर है। जमीनी हकीकत यही है।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, कपिल सिब्बल, एनएसजी मुद्दा, कांग्रेस, विदेश नीति, पंपोर हमला, Narendra Modi, Kapil Sibal, NSG Membership, Congress, Pampore Attack