विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2018

बीजेपी के हमलों पर कांग्रेस का पलटवार, ‘BJP वास्तव में बहुत झूठी पार्टी है’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को एक बयान में कहा, ''भाजपा वास्तव में 'बहुत झूठी पार्टी’ है.

बीजेपी के हमलों पर कांग्रेस का पलटवार,  ‘BJP वास्तव में बहुत झूठी पार्टी है’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हमलों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी को जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है, इसीलिए कार्यकारिणी की बैठक में उसने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगाई, अर्थव्यवस्था की खराब हालत और 'राफेल घोटाले' पर चुप्पी साधे रखी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को एक बयान में कहा, ''भाजपा वास्तव में 'बहुत झूठी पार्टी’ है. क्या भाजपा के नेताओं को इसका अहसास है कि 2014 में उनको 'आशा' और आधुनिक भारत के 'नजरिये' पर जनादेश मिला था?'' 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर कांग्रेस का हमला: जो पहले रुपये पर भाषण देते थे वो अब मौन बैठे हैं

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले 52 महीनों में सिर्फ 'विभाजन पैदा किया और भारत के मूल्यों पर प्रहार किया है.' सुरजेवाला ने कहा, ''पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगाई, अर्थव्यवस्था की खराब हालत और 'राफेल घोटाले जैसे असली मुद्दों पर भाजपा की चुप्पी से फिर साबित हो गया है कि उसे जनता की पीड़ा से कोई फर्क नहीं पड़ता.'' 

VIDEO: कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला: रक्षामंत्री ने झूठ बोला, सरकार ने नियम तोड़े
दरअसल, भाजपा अध्यक्ष शाह ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 'मेकिंग इंडिया' के लिए काम कर रही है, जबकि कांग्रेस 'ब्रेकिंग इंडिया' का काम कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com