विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2018

कांग्रेस ने पूछा- पीएम मोदी ने CBI और RAW के प्रमुखों को अपने आवास पर क्यों बुलाया?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- प्रधानमंत्री ने CBI की स्वायत्तता खत्म कर दी है और उसे कठपुतली बना दिया है

कांग्रेस ने पूछा- पीएम मोदी ने CBI और RAW के प्रमुखों को अपने आवास पर क्यों बुलाया?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी एक-एक करके महत्वपूर्ण संस्थाओं को षड्यंत्र करके खत्म कर रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने क्यों CBI और RAW के प्रमुखों को अपने आवास पर बुलाया? क्या यह जांच प्रभावित करने की कोशिश नहीं थी? प्रधानमंत्री ने क्या निर्देश दिए? क्या यह असंवैधानिक तरीके से जांच में दखल देना नहीं है? कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज यह बात कही.

सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपीए सरकार में मंत्री द्वारा अदालत में देने वाला हलफनामा देखने पर बीजेपी नेताओं ने इस्तीफे की मांग की थी. अब प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? CVC चुप क्यों है? क्या उसे भी ऊपर से निर्देश मिल रहे हैं? क्यों प्रधानमंत्री एक-एक करके महत्वपूर्ण संस्थाओं को षड्यंत्र करके खत्म कर रहे हैं? प्रधानमंत्री ने CBI की स्वायत्तता खत्म कर दी है और उसे कठपुतली बना दिया है.

यह भी पढ़ें : CBI में घूसखोरी कांडः सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने लिखा सरकार को पत्र, सस्पेंड हो सकते हैं राकेश अस्थाना

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी CBI के हालात के लिए केवल प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने इस एजेंसी का दुरुपयोग राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया है. पूरे मामले में प्रधानमंत्री की भूमिका संदेह के घेरे में है. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, जिसके घेरे में CBI के वरिष्ठ अधिकारियों और RAW के अधिकारी का नाम आया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री असंवैधानिक रूप से जांच में दखल दे रहे हैं. उन्होंने अस्थाना का नाम लिए बगैर कहा कि क्या गोधरा मामले में क्लीन चिट के बदले में CBI में नियुक्ति दी गई?

सुरजेवाला ने पटाखों पर कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि अदालत के निर्णय को प्रदूषण के नज़रिए से देखा जाना चाहिए. सरकार इसे लागू न करा पाए तो उसकी नाकाबलियत होगी.

VIDEO : सीबीआई में खुली जंग

सबरीमाला मंदिर विवाद पर स्मृति ईरानी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जब बहुत दिनों से छपो नहीं और दिखो नहीं तो पीड़ा होती है. हमारी साथी (ईरानी) इसी पीड़ा की शिकार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
कांग्रेस ने पूछा- पीएम मोदी ने CBI और RAW के प्रमुखों को अपने आवास पर क्यों बुलाया?
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com