
कांग्रेस ने पाकिस्तान से लौट रहे भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के ‘अदम्य साहस' की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने 130 करोड़ भारतीय नागरिकों का दिल एवं दिमाग जीत लिया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन- आप हमारे गौरव हैं, आप हमारा अभिमान हैं. आपको 130 करोड़ भारतीय नागरिको का अभिनंदन.'' उन्होंने कहा, ‘‘विपरीत परिस्थिति में आपके अदम्य साहस और गरिमामय संतुलन ने सभी भारतीयों के दिल एवं दिमाग को जीत लिया है.'' गौरतलब है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया था. पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के दौरान उसके एक विमान को मार गिराया गया, लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तान की हिरासत में ले लिए गए थे.
अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर शोभा डे ने किया Tweet, पाकिस्तान को कही ये बात
????????Wing Commander Abhinandan- You are our pride, you are our honour. ????????
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 1, 2019
????????रणबांकुरे अभिनंदन को 130 करोड़ भारतीयों का अभिनंदन ????????
Your indomitable courage & dignified poise in face of adversity has won hearts & minds of all Indians.
Glory to the brave!! #WelcomeBackAbhinandan
OIC की बैठक में बोलीं सुषमा स्वराज, आतंकवाद को पनाह और फंडिंग बंद हो
आपतो बता दें कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद पाकिस्तान के कब्जे में जाने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज वतन वापस आएंगे. विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी भारत वायुसेना के विशेष विमान से चाहता था, मगर पाकिस्तान ने इससे इनका कर दिया. पाकिस्तान चाहता है कि विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वाघा बॉर्जर के जरिए ही भारत आएं. वहीं, बताया जा रहा है कि अभिनंदन की हवाई मार्ग से वापसी के लिए भारतीय वायुसेना ने एक विशेष विमान का इंतजाम भी कर लिया था. मगर पाकिस्तानी हुकूमत ने भारत के इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया.
IAF प्लेन से अभिनंदन को लाना चाहता था भारत, पाक ने किया इनकार : सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं