विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2012

हिमाचल में भूषण परिवार को कौड़ियों के भाव में दी गई जमीन : कांग्रेस

शिमला / नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी के शिमला में बन रहे घर की जांच की बीजेपी की मांग पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। बीजेपी के नेता शांता कुमार की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी टीम केजरीवाल के सदस्य शांति भूषण और उनके बेटे प्रशांत भूषण को पालमपुर में दी गई जमीन का मामला क्यों नहीं देख रही है?

शुक्ला ने आरोप लगाया कि सात से आठ करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू वाली यह जमीन भूषण परिवार को सिर्फ कुछ लाख रुपये में दे दी गई। उन्होंने कहा कि यह जमीन भूषण परिवार ने एक एजुकेशन सोसायटी के नाम पर ली थी, लेकिन आज तक इस जमीन पर कुछ भी नहीं बनाया गया है।

हिमाचल प्रदेश में प्रशांत भूषण द्वारा एक सोसाइटी के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने इस मामले में कहा है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए कुमुद भूषण एजुकेशनल सोसाइटी को 4.68 हेक्टेयर की चाय बागान खरीदने की अनुमति दी गई।

कुमुद भूषण एजुकेशनल सोसाइटी को प्रशांत भूषण चला रहे हैं। कांग्रेस के मंत्रियों ने इस मामले में अलग से एक पैनल बनाकर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि हिमाचल में चाय बागान बेचना प्रतिबंधित है, लेकिन बीजेपी ने इस कानून की अवेहलना की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रशांत भूषण, शांति भूषण, कांग्रेस, हिमाचल प्रदेश सरकार, जमीन आवंटन, Prashant Bhushan, Shanti Bhushan, Himachal Government, Land Allocation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com