विज्ञापन
This Article is From May 15, 2018

कर्नाटक की जनता को बधाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं को सौ-सौ सलाम : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- लोकतंत्र के सीने में पड़े घावों से उबरने के लिए सभी राजनीतिक दलों; न्यायिक व्यवस्था को सक्रि‍य भूमिका निभानी होगी, मेरी चिंता लोकतंत्र है

कर्नाटक की जनता को बधाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं को सौ-सौ सलाम : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कहा कि, 'कर्नाटक की विजय असामान्य विजय है. बीजेपी की छवि बना दी गई कि हम हिन्दी भाषी पार्टी हैं. यह गलत है. यह झूठ फैलाने जैसा है. इस प्रकार की सोच रखने वालों को कर्नाटक की जनता ने झटका दिया है. हमारी पार्टी लोगों की समस्या के समाधान के लिए समर्पित पार्टी है. कर्नाटक की जनता को इस जीत के लिए शुक्रिया.'

दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक तरफ खुशी समाती नहीं है, दूसरी तरफ मन एक भारी बोझ में भी दबा हुआ है. अभी कुछ ही समय पहले वाराणसी, मेरे लोकसभा क्षेत्र में फ्लाईओवर का हादसा होने के कारण अनेक लोग जो वहां से गुजर रहे थे, वह उसके नीचे दब गए हैं. कइयों की मौत हुई है. मैंने सीएम और अधिकारियों से भी बात की. मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश हो रही है. लेकिन एक तरफ कर्नाटक की विजय की खुशी और दूसरी तरफ मन पर यह भारी बोझ. हिन्दुस्तान के किसी कोने में ऐसा हादसा बेचैन कर देता है. जिन्होंने अपने परिजन खोए उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. भारत सरकार की तरफ से सभी मदद पहुंच रही है.'

पीएम मोदी ने कहा कि 'बीजेपी की छवि बना दी गई कि हम हिन्दी भाषी पार्टी हैं. यह गलत है. कोई सोच नहीं सकता है कि हमारी पार्टी सिर्फ और सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए भारत के संविधान को चोट पहुंचाने का हीन काम करे. नॉर्थ और साउथ की लड़ाई लड़वाना, केंद्र और राज्य के बीच तनाव बढ़ाना. चुनाव तो आते जाएंगे. हार-जीत चलती रही है.' उन्होंने कहा कि 'इस चुनाव ने मेरे मन को भी बड़ा प्रभावित किया. मुझे कर्नाटक की भाषा नहीं आती, इस बात का बोझ रहता था. लेकिन कर्नाटक की जनता ने इतना प्यार दिया कि भाषा बीच में कहीं आई ही नहीं. ये एक अनोखा अनुभव था. मैं भी चाहता हूं कि देश में बांटने वाले लोगों को ऐसा ही उत्तर मिले.'

पीएम ने कहा, 'देशवासियों को सिर्फ देश के लिए मरने वाले चाहिए. इसलिए उन्होंने हमें चुना. लोग 45 डिग्री के तापमान में भाषण सुन रहे थे. जनता के आशीर्वाद से यह विजय मिल पाई. देश में हर चुनाव को 2019 का चुनाव बताया जाता है. लेकिन मैं यह कहूंगा कि कर्नाटक के अंदर जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने मेहनत की उन्हें सौ-सौ सलाम है दोस्त. और संगठन की शक्ति से किस प्रकार से चुनाव लड़ा जाता है, यह अमित शाह जी ने साबित किया.'

पीएम मोदी ने कहा कि 'पसीने की महक भी कमल को खिलाती है. हमारी मेहनत रंग लाई. भाषा कभी बाधा नहीं बनी. मैं कर्नाटक की जनता को, वहां के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. कर्नाटक के भविष्य को बनाने के लिए बीजेपी पीछे नहीं रहेगी. कल पूरा दिन देश भर के टीवी ने देखा होगा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की किस प्रकार हत्या की गई है. यह नामांकन से लेकर मतदान तक लोकतंत्र में स्वीकार नहीं है. बैलेट बॉक्स तलाब में से निकले. बहुत बड़ी सख्या में निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. किसी को नहीं छोड़ा गया, सिर्फ शासक दल को छोड़कर. सभी के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई.' उन्होंने कहा कि बंगाल कहते ही गर्व होता है. ऐसे महान लोगों की धरती राजनीतिक स्वार्थ के लिए लहूलुहान कर दी गई. चुनाव कौन जीतता है, कौन हारता है वह बाद की बात है, लेकिन लोकतंत्र के सीने में जो घाव पड़े हैं उससे उबरने के लिए सभी राजनीतिक दलों को, देश की न्यायिक व्यवस्था को सक्रि‍य भूमिका निभानी होगी. मेरी चिंता लोकतंत्र है.'

पीएम ने कहा, 'यह तौर-तरीके चिंता का विषय हैं. इसके बाद भी देश गर्व कर सकता है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र के लिए समर्पित है. कर्नाटक की जनता को धन्यवाद. बीजेपी कर्नाटक की विकास यात्रा को रौंदने नहीं देगी, मैं यह कर्नाटक की जनता को भरोसा दिलाता हूं. मैं सभी को बधाई देता हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com